नेशनल लोक अदालत 13 जुलाई को
हरमुद्दा
रतलाम, 13 जुलाई। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली (नालसा) एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं सुश्री शोभा पोरवाल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष के मार्गदर्शन में 13 जुलाई को नेशनल लोक अदालत जिला न्यायालय रतलाम एवं तहसील न्यायालय जावरा, सैलाना एवं आलोट में आयोजित की जाएगी।विशेष न्यायाधीश व नोडल अधिकारी नेशनल लोक अदालत दीपक गुप्ता ने बताया कि शनिवार को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित एवं प्रीलिटिगेशन (मुकदमापूर्व) प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकण के लिए जिला न्यायालय रतलाम में 18 खंडपीठ, तहसील न्यायालय, जावरा, में 07 खंडपीठ, तहसील न्यायालय सैलाना में 02 खंडपीठ, तहसील न्यायालय आलोट मे 03 खंडपीठ इस प्रकार कुल 30 खंडपीठ गठित की गई है।
आम जनता से आह्वान
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विष्णु कुमार सोनी ने आम जनता से आह्वान किया है कि नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन (मुकदमापूर्व) प्रकरणों में दी जाने वाली छूट का अधिक से अधिक लाभ लेकर प्रकरणों का निराकरण करवाएं। साथ ही नेशनल लोक अदालत का लाभ प्राप्त कर आपसी राजीनामें एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में निराकरण कराएं