चुनाव परिणाम : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित अब तक 7 मंत्रियों को देखना पड़ा हार का मुंह
⚫ शिवराज सरकार के ढाई दर्जन से अधिक मंत्री थे चुनाव मैदान में
⚫ 17 मंत्री जीते चुनाव, 6 मंत्री चल रहे हैं पीछे
हरमुद्दा
रविवार 3 दिसंबर। भले ही प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बन रही है मगर कई पुराने मंत्री सरकार से बाहर नजर आएंगे। विधानसभा चुनाव में शिवराज सरकार के ढाई दर्जन से अधिक मंत्री भी मैदान में थे। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित 7 मंत्रियों को हर का मुंह देखना पड़ा है। अब तक आए परिणामों में 17 मंत्री चुनाव जीते हैं। मध्य प्रदेश के 6 मंत्री पीछे चल रहे है।
एक नजर शिवराज सरकार के मंत्रियों के चुनाव परिणाम पर
⚫ दतिया से डॉ. नरोत्तम मिश्रा- हार
⚫ रहली से गोपाल भार्गव- जीते
⚫ सांवेर से तुलसीराम सिलावट- जीते
⚫ हरसूद से विजय शाह- जीते
⚫ मल्हारगढ़ से जगदीश देवड़ा- जीते
⚫ अनूपपुर से बिसाहूलाल साहू- जीते
⚫ खुरई से भूपेंद्र सिंह- जीते
⚫ मानपुर से कु. मीना सिंह मांडवे- जीतीं
⚫ हरदा से कमल पटेल- हारे
⚫ सुरखी गोविंद सिंह राजपूत- जीते
⚫ पन्ना से बृजेंद्र प्रताप सिंह- जीते
⚫ नरेला से विश्वास सारंग- जीते
⚫ सांची से प्रभुराम चौधरी- जीते
⚫ बमोरी से महेंद्र सिंह सिसौदिया- हारे
⚫ ग्वालियर से प्रद्म्न सिंह तोमर- जीते
⚫ बड़वानी से प्रेम सिंह पटेल- हारे
⚫ जावद से ओम प्रकाश सखलेचा- जीते
⚫ महू से उषा ठाकुर- जीतीं
⚫ अटेर से अरविंद सिंह भदौरिया- हारे
⚫ उज्जैन दक्षिण मोहन यादव- जीते
⚫ सुवासरा से हरदीप सिंह डंग- जीते
⚫ बदनावर से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव- हारे
⚫ रीवा से राजेंद्र शुक्ला- जीते
⚫ बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन- हारे