वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे दो साल बाद मिला बुलेट चोर : माली कुआं के श्रवण माली ने चुराई 2 साल पहले बुलेट मिली पुलिस को, आरोपी गिरफ्तार -

दो साल बाद मिला बुलेट चोर : माली कुआं के श्रवण माली ने चुराई 2 साल पहले बुलेट मिली पुलिस को, आरोपी गिरफ्तार

1 min read

चीता फोर्स की रात्रि गश्त के दौरान पड़ी नजर

जीजा से ली थी राजकुमार ने बुलेट

2021 में इन्फिल्ड बुलेट चुराई थी श्रवण ने

आदतन अपराधी है श्रवण

हरमुद्दा
रतलाम 12 दिसंबर। रात्रि अगस्त के दौरान पुलिस की नजर संदिग्ध बुलेट पर पड़ी। पूछताछ की गई तो राजकुमार पंवार ने बताया कि जीजा से ली है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुलेट जब्त कर आरोपी श्रवण माली पिता कन्हैयालाल माली को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आदतन अपराधी है, उसके खिलाफ विभिन्न प्रकरण दर्ज हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में थाना स्टेशन रोड रतलाम के न्यू रोड से फरियादी की इन्फिल्ड बुलेट क्र. MP43EC8565 को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था। थाना स्टेशन रोड रतलाम पर अप.क्र. 550/21 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था।

रात्रि गश्त में पड़ी नजर

रात्रि अगस्त के दौरान चिता फोर्स की नजर बुलेट सवार पर पड़ी तो उसे रोककर पूछताछ की गई तो टैंकर रोड निवासी राजकुमार पंवार (19) पिता घनश्याम पंवार ने बताया कि बुलेट उसके जीजा श्रवण माली ने कुछ दिन पहले उसके घर रख कर गए हैं। पुलिस ने इन्फिल्ड बुलेट क्र. MP 43EC 8565 जिसके नम्बर, ईंजिन नं. व चेचिस नं. चेक करते जब्त किया। आरोपी श्रवण माली निवासी माली कुंआ रतलाम, हाल मुकाम काकनवानी जिला झाबुआ को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी का आपराधीक रिकार्ड

⚫ थाना स्टेशन रोड रतलाम- अप.क्र. 550/21 धारा 379 भादवि

⚫ थाना डीडी नगर रतलाम अप.क्र. 252/2019 धारा 498ए,323 भादवि

⚫ थाना माणकचौक रतलाम अप.क्र. 385/21 धारा 379 भादवि

⚫ थाना काकनवानी जिला झाबुआ अप.क्र. 251/22 धारा 34(1) आबकारी एक्ट

सराहनीय भूमिका

आरोपी को गिरफ्तार करने में औद्योगिक थाना क्षेत्र के प्रभारी राजेन्द्र वर्मा, प्रधान आरक्षक धीरज गावडे, आरक्षक संजय चौहान,  ईमरान, कारूलाल, बबलु मालवीय, दिनेश मईडा की सराहनीय भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *