वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे कलेक्टर की दो टूक जिम्मेदार अधिकारियों से : समस्या का निराकरण होगा या नहीं स्पष्ट बताएं, नहीं चाहिए झूठा आश्वासन, आमजन को ना करें भ्रामक -

कलेक्टर की दो टूक जिम्मेदार अधिकारियों से : समस्या का निराकरण होगा या नहीं स्पष्ट बताएं, नहीं चाहिए झूठा आश्वासन, आमजन को ना करें भ्रामक

1 min read

जनसुनवाई में विलंब से आए अधिकारियों पर कार्रवाई

⚫ कृषि मंडी सचिव की आ रही है बार-बार शिकायतें

⚫ फाइलों के पुलन्दे नहीं, मुझे  चाहिए परिणाम हां या ना

⚫ तत्काल करें निराकरण

हरमुद्दा
रतलाम, 12 दिसंबर। आचार संहिता खत्म होने के बाद पुनः जनसुनवाई शुरू हुई। कलेक्टर भास्कर लक्षकार 10:55 पर जनसुनवाई कक्ष में पहुंचे। कई अधिकारी नदारद थे। जनसुनवाई में विलंब से पहुंचने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि उनके पास आने वाले आवेदनों का निपटारा तत्काल करें। किसी भी स्थिति में लंबित आवेदनों का ढेर नहीं लगे। जो निराकृत हो सकते हैं, उन्हें तत्काल निराकृत करना होगा। जो नहीं हो सकते उनके मामले में भी तत्काल स्थिति क्लियर की जाए। शिकायतों को लेकर जनता को भ्रामक ना करें।

कलेक्टर ने 43 आवेदनो के निराकरण के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को जारी किए।

लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज

जनसुनवाई में आने वाले सभी अधिकारियों से कहा गया कि वह समय पर आए। यदि वह स्वयं नहीं आ सकते तो ऐसे जिम्मेदार व्यक्ति को भेज जो निर्णय लेने में सक्षम हो। जनसुनवाई में विलंब से आने वाले कई अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिरी। उनका एक दिन का वेतन काटा जाएगा

मंडी सचिव से सख्त लहजे में कहा सुधारे अपनी कार्यप्रणाली

जनसुनवाई में कृषि उपज मंडी रतलाम के मंडी सचिव के संबंध में भी शिकायत प्राप्त हुई जिस पर कलेक्टर द्वारा मंडी सचिव को बुलवाकर जानकारी प्राप्त की गई और सख्ती से निर्देशित किया गया कि  मंडी के संबंध में बार-बार शिकायतें प्राप्त हो रही है। कार्यप्रणाली में तत्काल सुधार लाया जाए इस संबंध में एसडीएम रतलाम शहर को भी आवश्यक दिशा निर्देश कलेक्टर ने दिए।

बुजुर्ग को मिली कान की मशीन

जनसुनवाई में आए 75 वर्षीय बुजुर्ग नागू जी द्वारा कान से कम सुनाई देने का जिक्र करते हुए मशीन उपलब्ध कराने हेतु आवेदन किया। कलेक्टर द्वारा तत्काल सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से बुजुर्ग नागूजी को श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया गया।

नाम नहीं चढ़ने से योजनाओं का लाभ नहीं

ग्राम घटालिया तहसील रावटी के हरचंद पिता पूंजा निनामा ने आवेदन दिया कि उसके द्वारा भूमि खरीदने के पश्चात नाम ऑनलाइन कंप्यूटर में दर्ज नहीं किया गया है जिससे परेशानी हो रही है। वह किसी योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर पा रहा है। आवेदन पर कलेक्टर द्वारा तहसीलदार रावटी को जांच के आदेश दिए गए।

मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं, विद्यार्थी का स्वास्थ्य प्रभावित

जावरा तहसील के ग्राम मोयाखेड़ा निवासी विजय सिंह राजपूत ने आवेदन दिया कि उसकी पुत्री मोयाखेड़ा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत है, स्कूल में मीनू अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं दिया जा रहा है। करीब 7 दिनों से केवल चावल खिलाएं जा रहे हैं जिससे उसकी पुत्री का स्वास्थ्य खराब हो गया है। स्कूल रिकॉर्ड में 250 बच्चे हैं किंतु केवल 20 बच्चों का ही खाना बनाया जा रहा है। आवेदन पर कलेक्टर द्वारा जावरा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जांच करने के निर्देश जारी किए गए।

बैंक बता रही लोन की राशि अधिक

ग्राम दीपासापाड़ा निवासी कैलाश रामाजी मेडा ने आवेदन दिया कि स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा धराड़ से उसके द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मात्र 3 लाख रुपए का लोन ही आहरण किया गया था परंतु बैंक द्वारा लोन राशि में मनमानी ढंग से इजाफा किया जा रहा है, बहुत अधिक राशि का आहरण बताया जा रहा है जो गलत है। आवेदन पर कलेक्टर द्वारा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को जांच करवाने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *