सामाजिक सरोकार : राष्ट्रीय सेवा योजना के सबसे बड़े राष्ट्रीय साहसिक शिविर के लिए महेश चौहान का चयन
⚫ शिविर का आयोजन हिमाचल के नारकंडा में
⚫ 18 से 25 दिसंबर तक होगा शिविर
⚫ न्यूनतम तापमान में पहाड़ों पर चढ़ने का लेंगे प्रशिक्षण
हरमुद्दा
रतलाम, 15 दिसंबर। शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष के छात्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक महेश चौहान का चयन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सबसे बड़े राष्ट्रीय साहसिक शिविर के लिए हुआ है।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को लगातार राष्ट्रीय स्तर के, राज्य स्तर के शिविरों एवं अपनी हुनर एवं कलाओं का प्रदर्शन करने का मौका मिल रहा है। शिविर का आयोजन नारकंडा, हिमाचल प्रदेश में 19 से 28 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल (मध्यप्रदेश – छत्तीसगढ़) के अंतर्गत विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के अधीनस्थ शासकीय कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सक्रिय स्वयंसेवक चौहान रतलाम जिले से मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। चौहान न्यूनतम तापमान में पहाड़ों पर चढ़ने का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। रतलाम जिले में साहसिक शिविर शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम को 5 साल बाद प्राप्त हुआ है। इस शिविर में चयन होने पर महेश चौहान के मित्र एवं महाविद्यालय परिवार अत्यंत प्रसन्न है।