सामाजिक सरोकार : ग्रामीण क्षेत्र के 156 विद्यार्थियों को किए स्वेटर वितरित
⚫ परस्पर संस्था करती रहती है हर माह समाज सेवा के कार्य
हरमुद्दा
रतलाम 25 दिसंबर। परस्पर संस्था द्वारा शनिवार को शासकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम हरथली, खाराखेड़ी एवं कालूखेड़ी मे 156 बच्चो को ठंड से बचाने के लिए ऊनी स्वेटर वितरित किए गए। संस्था का एक ही ध्येय वाक्य है सुबह की सैर सबकी रहेगी खैर।
यह जानकारी देते हुए नीलेश शुक्ला ने हरमुद्दा को बताया कि सामाजिक सरोकार के इस प्रकल्प के विद्यालय के मनोज सक्सेना, मितेश जैन उज्जवला तायड़े, सरोज राठौड़ एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। स्वेटर वितरण के दौरान अभय सुराना ,अध्यक्ष महेश अग्रवाल, कमलेश पालीवाल, चन्दन राठौर, मिलन राखेचा, अभय लोढ़ा, रमेश पोरवाल, अनिल बारमेचा,, सोनू चौहान, अभिसार हाडा, कमलेश पतरावाला, महेश व्यास, राजेश जोशी राजेन्द कसेरा, पंकज चौहान, मितेश अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल सहित सदस्य उपस्थित थे।
प्रति माह होते हैं समाज सेवा के कार्य
उल्लेखीय है की संस्था के सभी सदस्यों ने मॉर्निंग वॉक को अपने जीवन में प्राथमिकता देते हुए एक नारा दिया है “सुबह की सैर सब की खैर”।संस्था द्वारा प्रति माह इस प्रकार के समाज सेवा कार्य किए जाते है।