सी एम राइज विनोबा स्कूल की एक झलक : शिक्षक-पालक का एक संवाद ऐसा भी, नन्हे नन्हे विद्यार्थी बोल रहे थे फर्राटेदार अंग्रेजी और 18 का पहाड़ा
⚫ विद्यार्थी और शिक्षक अंग्रेजी में कर रहे थे चर्चा, पालक हुए अभिभूत
⚫ हिन्दी के साथ अंग्रेजी माध्यम के कक्षा 1 से 12 तक के एकमात्र सरकारी स्कूल में हुआ संवाद
⚫ परीक्षा और मासिक टेस्ट की कॉपी दिखाई गई
हरमुद्दा
रतलाम, 29 दिसंबर। सी एम राइज विनोबा रतलाम में पालक-शिक्षक का एक संवाद ऐसा हुआ कि अभिभावक अभिभूत हो गए क्योंकि दृश्य ही ऐसा बना था। शिक्षक और नन्हें विद्यार्थी अंग्रेजी में फर्राटेदार बात कर रहे थे। 18 का पहाड़ा बोल रहे थे। माहौल बिलकुल खुशनुमा था। सब हंसी-खुशी थे। पालकों को विद्यार्थियों के साथ स्कूल में आमंत्रित किया गया तथा कक्षाध्यापकों ने उन्हें विद्यार्थी की प्रगति की जानकारी दी। अभिभावकों अपने जीवन में पहली बार एक ऐसे शिक्षक पालक संवाद के साक्षी बने
दिखाई अर्धवार्षिक और टेस्ट कॉपी
पालकों को परीक्षा और टेस्ट की कॉपी दिखाई गई तथा उनसे पढाई के विभिन्न पहलुओं पर सकारात्मक चर्चा की गई। विद्यालय ओर किस तरह से विद्यार्थी की पढ़ाई में अतिरिक्त योगदान कर सकता है इस बात पर जोर दिया गया। पालकों के साथ दक्षता में पीछे चल रहे विद्यार्थियों हेतु योजना बनाई गई।
अंग्रेजी में बात करते दिखे शिक्षक और विद्यार्थी
सी एम राइज विनोबा में अंग्रेजी माध्यम में भी एनसीईआरटी की पढ़ाई होती है। संवाद के दौरान अंग्रेजी माध्यम के बच्चे और शिक्षक अंग्रेजी में संवाद कर रहे थे, ये देखकर पालक अभिभूत हो गए।
पढाई के अलावा खेल और अन्य सर्वांगीण विकास पर भी हुई चर्चा
विद्यार्थियों की अलग-अलग विधाओं में रुचि और उनके प्रदर्शन को भी पालक संवाद में रेखांकित किया गया। उनकी उपलब्धियों पर पालकों को बधाई दी गयी।
स्कूल लीडर्स और सभी शिक्षक रहे शामिल
कक्षावार और हरेक छात्र के साथ विषयवार भी पढ़ाई पर चर्चा की गई। जिसमें स्कूल लीडर्स, कक्षाध्यापकों के साथ विषय अध्यापक भी शामिल हुए।
शत प्रतिशत परिणाम है लक्ष्य
सी एम राइज स्कूल की स्थापना के दूसरे वर्ष में शत प्रतिशत परिणाम का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए शिक्षको के अतिरिक्त प्रयास जारी है।