पुलिस को सफलता : दान करने का झांसा देकर बुजुर्ग महिला से सोने की चेन और टॉप्स लेकर फरार होने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार

मामला करीब 5 माह पुराना

दर्शन करने गई थी बुजुर्ग महिला

दान करने के रुपए चैन पर टच करते ही महिला हुई बेहोश

सीसीटीवी कैमरे की मदद से शातिर आया पकड़ में

हरमुद्दा
रतलाम 4 जनवरी। करीब पांच माह पूर्व शहर के कोठारीवास स्थित मंदिर के पास दर्शन करने आई एक बुजुर्ग महिला को दान करने का झांसा देकर महिला के सोने के गहने लेकर फरार होने वाले शातिर आरोपी को माणकचौक पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस कार्रवाई में सीसीटीवी कैमरे की मदद मिली।

पुलिस की गिरफ्त में शातिर चोर

पुलिस सूत्रों के अनुसार विगत 13 जुलाई 23 को फरियादी महिला संतोष देवी शर्मा कोठारी वास स्थित अनंतनारायण मंदिर पर दर्शन करने गई थी। जहा एक व्यक्ति आया और पुजारी के बारे में पूछा। उसने अपने हाथ में पैसे दिखाए और बोला कि यह पुजारी को दान करना है। उक्त व्यक्ति फरियादी महिला को साइड में ले जाकर बोला कि ये पैसे आपके गले में पहनी सोने की चेन से शुद्धिकरण करना है। इसके बदले फरियादी को साड़ी भेट करने की बात कही। फरियादी महिला द्वारा एक हाथ से सोने की चेन को रुपए से टच किया। इसके बाद महिला अचेत हो गई। इस दौरान आरोपी महिला के गले मे पहनी सोने की चैन व दोनो कान में पहने सोने के टाप्स जिसमे सोने के सर लगी थी, वह लेकर फरार हो गया। उक्त अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध थाना माणकचौक पर धारा 420, 506 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

गठित की गई टीम

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देश पर माणकचौक रतलाम की थाना प्रभारी निरीक्षक प्रीति कटारे के नेतृत्व में टीम गठित की गई। थाना माणकचौक का बुजुर्ग महिलाओं के साथ धोखाधड़ी कर सोने की रकम लेकर रफू चक्कर होने वाला संदिग्ध की पहचान के लिए मुखबीर तंत्र सक्रिय किए तथा घटना स्थल के आसपास के सी.सी.टी.वी. कैमरा चैक किए। सायबर सेल की मदद से उक्त व्यक्ति का पता लगाने के प्रयास किए गए।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से शातिर आया पहचान में

तकनीकी साक्ष्यों, मुखबीर सूचना और सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की पहचान करार अली पिता हुजूर अली निवासी भुसावल महाराष्ट्र की जानकारी प्राप्त हुई। इस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठीत की गई। टीम द्वारा करार अली को गुरुवार को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई।

पूछताछ में वारदात को किया कबूल

पूछताछ में आरोपी ने जुलाई माह में कोठारी वास में एक अन्य महिला के साथ इसी प्रकार की वारदात करके उक्त महिला की सोने की रकम लेकर फरार होने की बात भी स्वीकार की है। थाने पर आरोपी से पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

इनका रहा सराहनीय योगदान

आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक कटारे, शिवनाथसिंह राठौर, दिलीप सिह रावत, नरेन्द्र सिंह चावड़ा, रणवीर सिंह, संदिप सिंह भदौरिया थाना माणकचौक रतलाम एवं सायबर शाखा के प्रभारी अमित शर्मा, मयंक व्यास, मनमोहन शर्मा, लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, विपुल भावसार का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *