कलेक्टर की चेतावनी : 15 जनवरी तक कार्य पूर्ण नहीं हुए तो राशि वसूल होगी ब्याज के साथ
⚫ अधूरे कार्य में रतलाम के गुलाब चक्कर का उन्नयन, आलोट का श्री अनादि कल्पेश्वर भी शामिल
⚫ कलेक्टर ने की विधायक, सांसद निधि कार्यों की समीक्षा
हरमुद्दा
रतलाम 08 जनवरी। सोमवार को कलेक्टर भास्कर लक्षकर ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी कि सात दिवस में कार्य पूर्ण नहीं किए गए तो जारी की गई निर्माण राशि मय ब्याज के वसूल की जाएगी।
कलेक्टर सोमवार को एक बैठक में जिले में सांसद, विधायक तथा जनभागीदारी से स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान कई निर्माण कार्य अपूर्ण पाए गए। कलेक्टर द्वारा बैठक में सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव, जिला योजना अधिकारी श्री बीके पाटीदार आदि उपस्थित थे।
कई जगह स्वीकृत कार्य अधूरे
समीक्षा के दौरान जिले के आलोट, बड़ावदा, नामली तथा रतलाम में स्वीकृत कार्य अपूर्ण पाए गए। कलेक्टर ने कहा कि कार्य पूरा नहीं करने पर ब्याज सहित राशि वसूल की जाएगी। आगामी 15 जनवरी तक अधूरे कार्य पूर्ण करवा लिए जाएं। इन कार्यों में रतलाम के गुलाब चक्कर का उन्नयन भी सम्मिलित है। इसके अलावा अंबेडकर नगर का सामुदायिक भवन, आलोट में अनादि कल्पेश्वर मंदिर परिसर में निर्माण आदि शामिल है।