जावरा जनपद की पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण का प्रथम चरण 18 जुलाई से
हरमुद्दा
रतलाम 17 जुलाई। जिले की जनपद पंचायत जावरा में सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया के प्रथम चरण में 34 ग्राम पंचायतों का सत्यापन 18 से 25 जुलाई तक किया जाएगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रतलाम ने जानकारी में बताया कि 50 वर्ष 2000-1920 के प्रथम त्रैमास में आयोजित होने वाली सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया के लिए जनपद पंचायत जावरा की 68 ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी मनरेगा योजना एवं मिशन अंत्योदय योजना अंतर्गत 1 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2019 तक की अवधि में संपन्न कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण व्ही.एस.ए के माध्यम से कराए जाने हेतु कैलेंडर जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में 34 ग्राम पंचायतों में 18 जुलाई से 25 जुलाई 2019 तक तथा सत्यापन पश्चात विशेष ग्राम सभा 26 जुलाई से 29 जुलाई 2019 तक तथा शेष 34 ग्राम पंचायतों में 30 जुलाई से 6 अगस्त 2019 तक सत्यापन पश्चात ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा 7 अगस्त से 9 अगस्त 2019 के मध्य आयोजित की जाएगी।
जिला पेंशन कार्यालय पुराने कलेक्टोरेट भवन में
रतलाम 17 जुलाई। पेंशन कार्यालय जो देवी सिंह कॉलोनी कोर्ट के पास किराए के भवन में संचालित किया जा रहा था, उसे पुराने कलेक्टर भवन में जिला कोषालय वाले कक्ष रिक्त होने पर संचालित किए जाने हेतु आवंटित किया गया है।