देर रात तक कदमों की थाप पर थिरकते रहे सिंधी समाजजन, चालिहा महोत्सव शुरू
हरमुद्दा
रतलाम,16 जुलाई। क्या महिलाएं, क्या पुरुष, क्या बच्चे, हर कोई देर रात तक सिंधी भजनों की मधुर स्वर लहरियों के बीच कदमों की थाप पर थिरकता रहा। मधुर तान एवं गायन पर सबके पैर अपने आप उठ रहे थे और हर श्रद्धालु नाचने को आतुर दिख रहा था । रामधुनी बहिराणा मंडली ने ऐसा समां बांधा कि कोई भी समाजजन अपने कदमों को रोक न सका ओर नाचने झूमने पर मजबूर हो गया।
आयोजन था बिरियाखेड़ी सिंधी कॉलोनी स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में सिंधी चालीसा महोत्सव के शुभारंभ का। सिंधी समाज की सभी प्रमुख संस्थाओं के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में चालिहा महोत्सव का शुभारंभ हुआ ।
समाज की एकता का दिया संदेश
सिंधी समाज रतलाम के मीडिया प्रभारी मुकेश नैनानी ने बताया कि सोमवार शाम 7:30 बजे से सिंधी कॉलोनी स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में चालिहा महोत्सव का शुभारंभ हुआ जिसमें सिंधी समाज की समस्त संस्थाओं के प्रमुख पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर समाज की एकता का संदेश दिया एवं आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की।
माल्यार्पण कर की ज्योत प्रज्ज्वलित
कार्यक्रम के प्रारंभ में समाज के वरिष्ठ समाजसेविओं द्वारा भगवान झूलेलाल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर ज्योत प्रज्ज्वलित की गई। तत्पश्चात रतलाम की प्रसिद्ध श्री रामधूनी बहिराणा मंडली के प्रसिद्ध गायक कलाकार राजू भाग्यवानी एवं विनोद छेतिया के नेतृत्व में पिंटू बाबा, मनीष वाधवानी, कपिल डेम्बरा, नरेश शर्मा, राजू लालवानी सहित मंडली के अन्य सदस्यों ने ऐसा गायन एवं तान छेड़ी कि मंदिर में उपस्थित सभी समाजजन झूम उठे। एक के बाद एक सिंधी गीतों की प्रस्तुति ने ऐसा संमा बाँधा की कोई मंदिर से देर रात्रि तक उठ नहीं सका। हर समाजजन नाचने को बेताब दिखा, सम्पूर्ण मंदिर परिसर खचाखच भरा हुआ था। देर रात्रि तक सिंधी समाजजन खूब नांचे गाए।
किया स्वागत
इस अवसर पर रामधुनी मंडली के सदस्यों सहित सिंधी समाज के सर्वश्री पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष ठाकुरदास गंगवानी, भाजपा मुखर्जी मंडल अध्यक्ष एवं श्री संत कंवरराम गृह निर्माण सहकारी समिति के प्रबंधक रमेश बदलानी, श्री सिंधी सनातन धर्म मंदिर के पूर्व अध्यक्ष राधाकिशन आईलदासानी, श्री झूलेलाल मंदिर बिरियाखेड़ी के संरक्षक विष्णु भाग्यवानी, श्री सिंधी सनातन धर्म मंदिर के अध्यक्ष भजनलाल परमानी, भारतीय सिन्धु सभा के जिलाध्यक्ष आनंद कृष्णानी, विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अध्यक्ष भगवान भाई त्रिलोकचंदानी, वरिष्ठ समाजसेवी चंदू शिवानी, श्री सिंधी सनातन धर्म मंदिर के उपाध्यक्ष मन्नू शिवानी, झूलेलाल मंदिर बिरियाखेड़ी के अध्यक्ष ज्ञानचंद कृष्णानी, भारतीय सिन्धु सभा युवा शाखा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद करमचंदानी, सिंधी सनातन धर्म मंदिर के सलाहकार लक्षमण केवलरमानी, निरंकारी मंडल रतलाम के प्रमुख राजकुमार गनवानी, रतलाम को मल्टीप्लेक्स की सौगात देने वाले समाजसेवी नारायण मनसुखानी, विश्व सिंधी सेवा के प्रदेश सह सचिव रमेश नाथानी, जिला संयोजक राजू परियानी, रमेश करनानी, ऑल इंडिया सिंधी समाज के राष्ट्रीय सचिव मुकेश नैनानी, विश्व सिंधी सेवा संगम युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष कमल गुरनानी, जिला कोषाध्यक्ष रमेश आसवानी, सिन्धु सेना के जिला संरक्षक हाशु कल्याणी, जिलाध्यक्ष चंदन मोतियानी, शहीद हेमू कालानी पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एफ एम धनवानी, कमलेश दारवानी, जिला शिक्षा अधिकारी अमर वरधानी, शिव त्रिलोकचंदानी आदि का स्वागत किया गया।
किया सम्मान
बहिराणा करवाने पर समाजसेवी श्याम टेकवानी शॉल श्रीफल से सम्मान भी किया गया। पल्लव अरदास रामधुनी मंडली के राजू लालवानी ने की। आरती अरदास के बाद सामुहिक लंगर हुआ।
कुँए में विसर्जित की ज्योत
महिला मंडल की जिलाध्यक्ष डिंपल भाग्यवानी, दीपा धनवानी, विश्व सिंधी सेवा संगम की जिला संयोजक कविता नैनानी, जिलाध्यक्ष ज्योति मोटवानी, उपाध्यक्ष रोशनी गुरनानी, भारतीय सिन्धु सभा की प्रदेश मंत्री आशा कुंगवानी, जिला सलाहकार व समाजसेवी नीलम ममतानी, पुष्पा कृष्णानी, शोभा नैनानी, दिव्या पोपटानी, काजल परियानी, पुष्पा मनसुखानी, भम्भानी भाभी, कोमल थावानी, हेमा खटवानी आदि ने बहिराणा एवं ज्योत सर पर धारण कर ज्योत कॉलोनी के कुँए में विसर्जित की।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर सिंधी सनातन धर्म मंदिर के ऑडिटर भगवान ढालवानी, कन्हैयालाल परियानी, सुंदर केवलरमानी, समाजसेवी फतेहसिंह हुंदराज, अशोक मोटवानी, टी एस कुंगवानी, मोहन भम्भानी, सिंधी कॉलोनी सेवा समिति के दीपक केवलानी, विजय वाधवानी, हेमंत डबरानी, सुरेश पोपटानी, गोविंद वाधवानी, गोपाल खत्री, काली करमचंदानी, माधव लालवानी, हटीलेश्वर महादेव मंदिर के प्रमुख संतोष लालवानी, सिन्धु सेना के नरेंद्र मेघानी, सिंधी सेवा समिति के सुरेश कोटवानी, हरेश नैनानी, जया परयानी, सपना नाथानी, वर्षा चांदवानी, विशाखा खटवानी, राज चांदवानी, रितु टहिलयानी, ईश्वरी लालवानी, काजल लालवानी, प्रेमा ममतानी, सीमा गुरबानी, अनिता लछवानी, जया लालवानी, दीपा करमचंदानी, स्नेहा असरानी, मौली करमचंदानी, इंदु करमचंदानी, राजेश गुरबानी, सत्यदेव गुरबानी, कन्हैयालाल खत्री, दीपू सतवानी, टीकम सतवानी, अनीता केवलरामानी, प्रकाश लालवानी गिरधारीलाल करनानी, नारायणदास लखपतानी, महेश टहिलयानी, गिरधारीलाल वरधानी, सुखराम नोतानी आदि समाजजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन आनंद कृष्णानी ने किया।आभार विष्णु भाग्यवानी ने माना।