बीस साल के बाद भी नहीं हुआ भूखंड का आवंटन, जनसुनवाई में हुई कार्रवाई
हरमुद्दा
रतलाम, 16 जुलाई। मेरे पति स्वर्गीय सुमेर सिंह के नाम से श्री सज्जन मिल श्रमिक व कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित रतलाम में एक हजार वर्ग फीट का भूखंड अलॉटमेंट किया गया है। उसके बावजूद आज बीस साल हो गए, लेकिन अब तक मुझे भूखंड आवंटित नहीं हो पा रहा है। इस आशय का आवेदन जवाहर नगर निवासी श्रीमती सुमन परिहार ने कलेक्टोरेट सभागृह में आयोजित जनसुनवाई में दिया। जिस पर उप पंजीयक सहकारी समिति को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
मंगलवार को हुई जनसुनवाई में अनुविभागीय अधिकारी लक्ष्मी गामड़ व डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन ने 100 से अधिक आवेदन विभिन्न कार्यों व मांग से संबंधित प्राप्त हुए।
बन्द हो गई पेंशन
जनसुनवाई में वसंत कॉलोनी उकाला रोड रतलाम निवासी वसीम ने बंद हो गई विकलांग पेंशन को फिर से प्रारंभ करने की मांग की। कारू गिरी निवासी मांगरोल ने समग्र आईडी में नाम जोड़ने व वृद्धावस्था पेंशन प्रारंभ करने की मांग की।
जमीन पर कब्जा
ग्राम बहादुरपुर खालसा निवासी मांगीलाल पिता नागु ने भूमि सर्वे नंबर 273 पर प्रतिप्रार्थीयो द्वारा विवाद कर कब्जा किए जाने की शिकायत की।
भ्रष्टाचार की हो जांच
चरण दास बैरागी निवासी ग्राम मलवासा ने ग्राम पंचायत सरपंच व सचिव की शिकायत करते हुए कहा कि सन 2015 -16 से 2018- 19 तक निर्माण कार्य में अनियमितता व फर्जी वाउचर लगाकर भ्रष्टाचार किया जिसकी जांच कराई जाए।
तबादले की मांग
पीरुलाल पिता जीवणा निवासी बामणघाटी ने ग्राम आंबा के पटवारी की शिकायत कर स्थानांतरण की मांग की।
सब्सिडी बन्द
रमेशचंद्र शुक्ला निवासी राजस्व कॉलोनी रतलाम ने अंकित गैस कंपनी द्वारा गैस कनेक्शन की सब्सिडी बंद करने पर शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।
बीमा राशि का भुगतान नहीं
जय भवानी स्व सहायता समूह उमरिया ने मध्याह्न भोजन हेतु गेहूं व खाद्यान्न नहीं प्रदाय किए जाने की शिकायत की। हुमला पिता पुना देवदा निवासी ग्राम सादेड़ा ने पिता की मृत्यु उपरांत जिला सहकारी बैंक द्वारा बीमा राशि का भुगतान नहीं किए जाने के संबंध में आवेदन किया।
कार्रवाई के निर्देश
इन सभी आवेदनों पर सम्बंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।