वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे विज्ञान प्रदर्शनी : इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी से सात बाल वैज्ञानिक राज्य स्तर के लिए चयनित -

विज्ञान प्रदर्शनी : इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी से सात बाल वैज्ञानिक राज्य स्तर के लिए चयनित

छोटी उम्र में विज्ञान के प्रति आकर्षण विद्यार्थी जीवन को करता है समृद्ध

विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने कहा

हरमुद्दा
रतलाम, 10 जनवरी। इंस्पायर अवार्ड में चयनित बाल वैज्ञानिकों के लिए आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में सात विद्यार्थियों के मॉडल चयनित किए गए। सात विद्यार्थी राज्य स्तर पर होने वाले आयोजन में शामिल होंगे। इसके पश्चात प्रतियोगियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। राज्य स्तर से चयनित प्रतियोगी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने मॉडल का प्रदर्शन करेंगे। अतिथियों ने चयनित प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।

स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रोजेक्ट प्रतियोगिता इंस्पायर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय थे। समापन समारोह में डॉक्टर आर के कटारे, डॉक्टर वाय के मिश्रा, प्रोफेसर पीके दुबे मौजूद थे।

दीप प्रज्वलित कर किया अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ

प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा, प्राचार्य सुभाष कुमावत, समरथ भूरिया , सहायक जिला विज्ञान अधिकारी स्वतंत्र श्रोत्रिय , प्राचार्य जितेंद्र कौशिक, वर्षा कुलकर्णी, मीना पांडे, अंजलि वकील ने किया। उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। जिला विज्ञान अधिकारी  जितेंद्र जोशी ने आयोजन में प्रदर्शित माडल्स की जानकारी दी। अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। संचालन आशीष दशोत्तर ने किया। आभार प्रदर्शन सीएम राइस विनोबा स्कूल की प्राचार्य संध्या वोहरा ने किया।

राज्य स्तर के लिए इनके मॉडल हुए चयनित

विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित मॉडल को निर्णायकों द्वारा गुणवत्ता के आधार पर परखा गया। प्रदर्शनी में सात विद्यार्थियों के मॉडल चयनित किए गए। अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया ।

दुर्गेश पाटीदार, सरस्वती शिशु मंदिर जावरा (ग्रीन फीलिंग सिस्टम)

राघव चौधरी, निर्मला कान्वेंट स्कूल रतलाम (एडवांस्ड इनहेलर ट्रैकिंग सिस्टम)

टीना मईडा, शासकीय एकीकृत हाई स्कूल कुंडा (एयर कंडीशनर फॉर मिडल क्लास फैमिली)

भावना डांगी, संत विनोबा कान्वेंट स्कूल खारवां कला (ड्राइवर स्लिप कंट्रोल सिस्टम)

संध्या कुमावत, एकीकृत शासकीय हाई स्कूल बछोड़िया (कलेक्शन ऑफ़ वेस्ट फ्रॉम सिटी)

रक्षित सोनी, समता इंटरनेशनल स्कूल रतलाम (इको फ्रेंडली फ्लोर क्लीनर )

ध्रुवी जोशी, श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी रतलाम (लिफ्टिंग एंड शिफ्टिंग किचन डिवाइस )

छोटी उम्र में विज्ञान के प्रति आकर्षण विद्यार्थी जीवन को करता है समृद्ध

छोटी उम्र से विज्ञान के प्रति आकर्षण विद्यार्थी के जीवन को समृद्ध करता है। वह नित नई खोज के प्रति आकर्षित होता है तथा हर बात को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझने की कोशिश करता है। ऐसे युवाओं के माध्यम से ही हमारा देश सशक्त बनता है। हमारे प्राचीन काल में साधना के बल पर विज्ञान तक पहुंचने का श्रम पुरखों ने किया। अब हम साधनों के साथ नित्य नए आविष्कार कर रहे हैं, यह सुखद है।

डॉ. राजेंद्र पांडेय, विधायक, जावरा

विद्यार्थी को परिपूर्ण बनाती है जिज्ञासा

जिज्ञासा विद्यार्थी को परिपूर्ण बनाती है । विज्ञान के विद्यार्थी के मन में यदि जिज्ञासा नहीं होगी तो वह आगे नहीं बढ़ पाएगा।

डॉ. आर कटारे, प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय, रतलाम

लक्ष्य के लिए करते रहे निरंतर प्रयास

विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहने की सलाह दी। कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता है ,यदि व्यक्ति निश्चय कर ले।

डॉ. वाय के मिश्रा, प्राचार्य शासकीय कलाएं विज्ञान महाविद्यालय, रतलाम

प्रायोगिक कार्य में सभी की रुचि

प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने बहुत महत्वपूर्ण मॉडल बनाए हैं । इससे यह पता चलता है कि रतलाम में प्रायोगिक कार्य के प्रति शिक्षकों की काफी रुचि है। यही रुचि विद्यार्थियों को विज्ञान से जोड़े रखेगी।

प्रो. पी.के.दुबे, पूर्व प्राचार्य, गुजराती कॉलेज, इंदौर

इनका हुआ सम्मान

इस अवसर पर ब्लॉक विज्ञान अधिकारी एवं संकुल स्तरीय विज्ञान अधिकारियों का सम्मान किया गया। ब्लॉक विज्ञान अधिकारी सत्येंद्र जोशी, रितेश त्रिवेदी, सैयद शराफत अली, मुकेश ठन्ना, गिरीश इंदौरकर , गिरीश लवासिया, वीरेंद्र मिंडा का सम्मान किया गया। संकुल विज्ञान अधिकारी रवि बरेलिया , लोकेश विश्वकर्मा, अकील अहमद पठान, रामनारायण मालवीय, भारत सिंह , महेंद्र सिंह चंद्रावत , वर्षा कुलकर्णी , रमेश उपाध्याय , मुकेश परमार , सुरेंद्र कौर गुरुदत्ता , रजनीश चौहान , अंजलि वकील , मुकेश मालवीय विद्या सोनवा , वर्षा जैन , सीमा डुडवे ,स्मृति श्रीवास्तव , जमनालाल राठौर , अल्पना यादव , मुबारिक शाह , नीलेश दुबे , संदीप सालवी , राजेंद्र मेहता का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जिले के विज्ञान शिक्षक, संस्थाओं के प्राचार्य, विद्यार्थी एवं पालकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *