70 वां महारुद्र यज्ञ : भक्ति भावनाओं के साथ निकली भगवान शिवजी की रथ यात्रा, महिलाओं ने किया गरबा रास और नृत्य
⚫ ₹500 की रसीद कटवा कर 71वें महारुद्र यज्ञ के यजमान बनने का सौभाग्य ले सकते हैं धर्मालु
⚫ महारुद्र यज्ञ के आयोजन में उत्साह के साथ शामिल हुए श्रद्धालु, लगाए जयकारे
⚫ 11 जनवरी को निकलेगी गंगाजल कलश यात्रा
हरमुद्दा
रतलाम, 10 जनवरी। त्रिवेणी के पावन तट पर चल रहे 11 दिवसीय 70वें महारुद्र यज्ञ के तहत बुधवार को भक्ति भावना के साथ भगवान शिव की रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा में धार्मिक उत्साह के साथ श्रद्धालु शामिल हुए। महिलाएं रथ के आगे गरबा रास और नृत्य करते हुए चल रही थी। गुरुवार को आयोजन के तहत भव्य गंगा जल यात्रा निकाली जाएगी। गुरुवार को ₹500 की रसीद कटवा कर 71 वें महारुद्र के यजमान बनने का सौभाग्य शहर के धर्मालु प्राप्त कर सकते हैं।
श्री सनातन धर्म सभा एवं महारुद्र की समिति के तत्वावधान में 70वां महारुद्र यज्ञ त्रिवेणी के पावन तट पर यज्ञ पंडित दुर्गाशंकर ओझा के आचार्यत्व चल रहा है। मुख्य यजमान मोहनलाल रुक्मणिदेवी शर्मा दंपति ने बुधवार को नो लघु रुद्र की आहुतियां दी।
सुसज्जित बग्गी में भगवान शिव का किया गया आरोहण, निकली रथ यात्रा
आयोजन के तहत बुधवार को धार्मिक उल्लास के साथ सुसज्जित बग्गी में भगवान शिव का आरोहण किया गया। तत्पश्चात बैंड बाजे के साथ रथ यात्रा निकाली गई। भगवान को धन्नालाल और छोगालाल पाटीदार चँवर डोला रहे थे। भगवान के रथ को फिरोज भाई बग्गीवाले चला रहे थे। भगवान के रथ के आगे महिलाएं गरबा रास और नृत्य करते हुए चल रही थी। भजनों की स्वर लहरियों के बीच रथ यात्रा मेला परिसर से होती हुई क्षेत्रपाल भौरवजी के मंदिर पहुंची, जहां पर पूजन अर्चन किया गया।
यह हुए रथ यात्रा में शामिल
रथ यात्रा में पंडित रामचंद्र शर्मा, नवनीत सोनी, बृजेंद्रनंदन मेहता, सत्यनारायण पालीवाल, लालचंद टाक, गोपाल जवेरी, कपूर सोनी, चेतन शर्मा, सत्यदीप भट्ट, भगवतीलाल सोनी, अनिरुद्ध मुरारी, सुशील दलाल, पत्रकार दिनेश दवे, राजेंद्र अग्रवाल, ऋषि कुमार शर्मा, सोहनलाल व्यास, एसपी स्क्वाड के राधेश्याम शर्मा, गोपाल शर्मा टंच, नरेंद्र जोशी गुल्लू, बसंत पण्ड्या, शरद शुक्ला, प्रहलाद सोलंकी, दिनेश उपाध्याय, नारायण राठौर, सतीश राठौर, राजा राठौर, अनिल झालानी, ताराबेन सोनी, हंसा व्यास, राखी व्यास, सहित अन्य मौजूद रहे। यज्ञ नारायण की आरती के पश्चात सैकड़ो लोगों ने परिक्रमा कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
71 वें महारुद्र यज्ञ का यजमान बनने का अवसर मिलेगा गुरुवार को
श्री सनातन धर्म सभा एवं महारुद्र यज्ञ समिति के अध्यक्ष अनिल झालानी ने बताया कि गुरुवार दोपहर तक ₹500 की रसीद कटवा कर श्रद्धालु 71वें महारुद्र यज्ञ के मुख्य यजमान बनने का सौभाग्य प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए लाटरी पद्धति से यजमान का चयन किया जाएगा, उन्हीं श्रद्धालुओं के नाम लॉटरी में शामिल किए जाएंगे, जिनके नाम की 500 रुपए की रसीद कटेगी। रसीद गुरुवार दोपहर तक यज्ञशाला के समीप काटी जाएगी।
गुरुवार को निकलेगी गंगाजल यात्रा
11 दिवसीय उत्सव के तहत अमावस्या के अवसर पर 11 जनवरी को दोपहर 2 बजे गंगाजल यात्रा निकलेगी। 12 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे 70 वें महारुद्र यज्ञ की पूर्णाहुति होगी। समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने शहरवासियों से महारुद्र यज्ञ महोत्सव में शामिल होने का आह्वान किया है।