राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव : रतलाम जिले के रोहित, पूजा, दिव्यांशी व संस्कार के सामने दहाड़ के साथ गुजारा बाघ, रोमांचित हुए बच्चे
⚫ पेंच अभ्यारण में प्रकृति भ्रमण, वन में पेड़-पौधों व वनस्पतियों को करीब से जाना उनकी उपयोगिता को समझा
⚫ प्रकृति को उकेरा विभिन्न रंगों से
हरमुद्दा
सिवनी/रतलाम, 11 जनवरी। मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग, एप्को भोपाल,जैवविविधता बोर्ड एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 08 से 10 जनवरी तक सिवनी जिले के पेंच अभ्यारण स्थित टुरिया वन अभ्यारण में राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव में प्रदेश के 359 बच्चे सहभागिता कर रहे हैं। इसमें प्रत्येक जिले से 02 बच्चे कनिष्ठ वर्ग व 02 बच्चे वरिष्ठ वर्ग से सहभागिता कर रहे हैं।
इस बाल उत्सव में रतलाम जिले से जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा के मार्गदर्शन में मार्गदर्शी शिक्षक कृष्णलाल शर्मा व सीमा अग्निहोत्री नेतृत्व में रोहित मालवीय,पूजा पाटीदार, दिव्यांशी व संस्कार ने पेंच अभ्यारण में प्रकृति भ्रमण, वन में पेड़-पौधों व वनस्पतियों को करीब से जाना उनकी उपयोगिता को समझा।
प्रकृति को विभिन्न रंगों से उकेरा
शाम को द्वितीय सत्र में चित्रकला में प्रकृति को विभिन्न रंगों से उकेरा।इस दौरान एप्को भोपाल व वन विभाग ने कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग तथा शिक्षक वर्ग में मल्टी मीडिया व सीधे प्रश्नमंच एप्को के कार्यक्रम शिक्षा अधिकारी दिलीप चक्रवर्ती ने प्रतियोगिता आयोजित की।
जंगल सफारी का लिया रोमांचक अनुभव
बुधवार को जंगल सफारी में प्रदेश के बच्चों के साथ मोगली बच्चों ने भी जंगल में सुबह की बेला में बाघ, तेंदुआ,विभिन्न प्रकार की चिड़ियां, पक्षी माइसेल्फ, कंठफोड़वा, नाचते मोर, हिरणों के झुंड,भ्रामणी प्रवासी पक्षी, सियार के साथ विशालकाय वृक्षों के समूह को निहार कर बच्चे रोमांचित हो गए।