दर्दनाक हादसा : बच्चों को मेला दिखाने ले जा रहे हैं स्कूटी सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, पिता की मौत
⚫ दो बेटियां और एक भतीजा हुआ घायल
⚫ सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
⚫ सभी को अस्पताल भेजा
⚫ रेल कर्मी पिता को किया मृत घोषित
हरमुद्दा
बैतूल 14 जनवरी। जिले के सारणी थाना क्षेत्र के काली माई के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। सड़क हादसे में ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचल दिया। घटना में रेल कर्मी पिता की मौत हो गई। एक बालक और दो बालिकाएं घायल हुए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे में पाइंट्समेन के पद पर कार्यरत हीरालाल पवार रविवार को दोपहर में अपनी दो बेटियों और भतीजे को स्कूटी पर बिठाकर बाबा मठारदेव मेला सारनी लेकर जा रहे थे। इसी दौरान काली माई और राजीव चौक के बीच ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी सवार चारों लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे और ट्रक का पहिया हीरालाल को कुचलते हुए निकल गया। तीनों बच्चों को सिर और हाथ पैर में गंभीर चोट आई है। पुलिस ने माैके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
ट्रक चालक को लिया पुलिस ने हिरासत में
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्टेट हाईवे पर कालीमाई और राजीव चौक तिराहा के बीच हादसा हुआ है। जिसमें स्कूटी चालक हीरालाल पवार की मौत हो गई है। उसकी दो बेटी और भतीजा घायल है जिनका पाढर अस्पताल में उपचार चल रहा है। ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।