फाल आर्मीवर्म कीट से प्रभावित मक्का फसल का किया निरीक्षण
हरमुद्दा
नीमच, 18 जुलाई। कलेक्टर अजय सिंह गंगवार के निर्देश पर उप संचालक कृषि एसएस चौहान एवं कृषि विज्ञान केंद्र नीमच के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ.सीपी पचोरी एवं डॉ.एसएस सारगदेवोत द्वारा 18 जुलाई को फाल आर्मीवर्म कीट से प्रभावित मक्का फसल का निरीक्षण किया।
ग्राम केलूखेड़ा लालपुरा, रूपपुरा, बावल, मोरवनडेम, डीकेन, कंजार्डा, पडदा एवं भाटखेडी आदि ग्रामों में कीट प्रभावित फसल का निरीक्षण कर, मक्का फसल में फॉल आर्मीवर्म कीट के नियंत्रण करने के संबंध में कृषकों के खेतों का भ्रमण कर किया गया, जिसमें वैज्ञानिकों द्वारा फॉल आर्मीवर्म कीट के नियंत्रण के उपाय एवं रोकथाम संबंधी जानकारी कृषकों को दी गई।