अनुकरणीय पहल: सजी संवरी महिलाओं ने श्रमदान कर किया पौधरोपण

हरमुद्दा
रतलाम, 19 जुलाई। स्थान: जन शिक्षण संस्थान अलकापुरी।
दिन : शुक्रवार
समय : 12 बजे
उद्देश्य : वसुंधरा का हरित श्रृंगार
सजी संवरी हर उम्र की महिलाएं पहनावे की फिक्र किए बगैर परिसर की सफाई करने भीड़ गई। अनुकरणीय पहल में देखते ही देखते दस मिनट में कचरा तगारी में भरकर फेंक दिया। ईंट लगाकर क्यारियां भी बनाई। महिलाएं पसीने में लथपथ हो गई, मगर वसुंधरा के हरित श्रृंगार के उत्साह, उमंग और जुनून के आगे कुछ भी नहीं था। साड़ी के पल्लू से पसीना पौंछकर तैयार हो गई पौधारोपण के लिए।

Screenshot_2019-07-19-15-49-30-076_com.miui.gallery
इन पौधों का किया रोपण
संस्थान के परिसर में आवंला, बिल्वपत्र, शमी, अशोक, आम, बोगनवेलिया, शीशम सहित अन्य पौधों का रोपण किया।

यह थे मौजूद

IMG_20190719_155115
पौधरोपण में जन शिक्षण संस्थान निदेशिका एवं लायनेस क्लब रतलाम की अध्यक्ष कल्पना पुरोहित, क्लब सचिव लायनेस लता सेठिया, कोषाध्यक्ष कौशल्या त्रिवेदी, लायनेस डॉ. सुलोचना शर्मा, लायनेस सुषमा श्रीवास्तव लायनेस वैशाली माचवे, लायनेस आशा चौधरी, लायनेस इन्दु उपाध्याय, लायनेस सीमा भारद्वाज, लायनेस आरती त्रिवेदी, लायनेस पूजा शर्मा तथा जन शिक्षण संस्थान के धर्मेंद्र व्यास सहित स्टाफ, अनुदेशिकाओं व मोती नगर, हाट की चौकी की महिला प्रशिक्षणार्थी मौजूद थीं। आभार संस्थान के सहायक कार्यालय अधिकारी रघुवीरसिंह सिसौदिया ने माना

जिलेभर में होगा पौधा रोपण
जन शिक्षण संस्थान की निदेशिका कल्पना पुरोहित ने “हरमुद्दा” को बताया कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। पौधरोपण कर क्षेत्रवासियों को पौधों के संरक्षण एवं पालन पोषण का संकल्प दिलाया जाएगा। इसके साथ ही साफ-सफाई के लिए भी प्रेरित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *