आत्महत्या : शादीशुदा युवक ने खाया जहर, अस्पताल में तोड़ा दम

जानकारी मिलते ही परिजन ले गए अस्पताल
हालत बिगड़ने पर किया मेडिकल कॉलेज रेफर
हरमुद्दा
सैलाना/ रतलाम, 31 जनवरी। बीती रात शादीशुदा युवक ने जहर खा लिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेडियम आर्ट की दुकान के संचालक राजेश राठौर के पुत्र तरुण राठौर (23) ने बीती रात जहर खा लिया था। जानकारी लगते ही परिजन तुरंत अस्पताल ले गए, जहां पर उपचार शुरू हुआ। मगर तबीयत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। महालक्ष्मी गली मस्जिद चौराहा निवासी तरुण राठौर का अंतिम संस्कार दोपहर 12 बजे बाद किया जाएगा।

कोरोना काल में हुआ था तरुण का विवाह
उल्लेखनीय की तरुण का विवाह कोरोना कल में 2021 में ही हुआ था। पुलिस जांच कर रही है कि तरुण ने आखिर जहर क्यों खाया और आत्महत्या करना पड़ी इसके पीछे क्या कारण हो सकते हैं? सभी दृष्टिकोण से जांच चल रही है।