ढिलाई ने किया डिफॉल्टर : लोकपाल की नियुक्ति नहीं करने के मामले में देश के सैकड़ो विश्वविद्यालय डिफाल्टर घोषित, विद्यार्थियों की सुविधाओं को किया अनदेखा

देश के 421 और मध्य प्रदेश के 18 विश्वविद्यालय पर गिरी कार्रवाई की गाज

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की कार्रवाई

राजधानी के प्रसिद्ध माखनलाल चतुर्वेदी नेशनल यूनिवर्सिटी आफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन और अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय, भोपाल बने लापरवाह

हरमुद्दा
शनिवार 3 फरवरी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देशभर के सभी विश्वविद्यालयों को अनिवार्य रूप से लोकपाल नियुक्त करने के आदेश दिए थे, लेकिन सैकड़ों विश्वविद्यालयों ने कोई कार्रवाई नहीं की। यूजीसी ने 31 दिसंबर 2023 तक की अंतिम मोहलत भी दी थी, मगर जिम्मेदार लापरवाह बने रहे। जब विश्वविद्यालयों ने गंभीर लापरवाही बरती तो यूजीसी ने उन्हें डिफाल्टर कर दिया। डिफॉल्टर घोषित होने वालों में देश के 421 और मध्य प्रदेश के 18 विश्वविद्यालय शामिल हैं।

मध्य प्रदेश के डिफॉल्टर विश्वविद्यालय में भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, रीवा, छतरपुर, चित्रकूट, शहडोल और छिंदवाड़ा के विश्वविद्यालय शामिल हैं।

इसलिए होना थी लोकपाल की नियुक्ति

उल्लेखनीय है कि देश के सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्रों की शिकायतों का निराकरण करने के लिए लोकपाल की नियुक्ति करना थी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने छात्रों की शिकायतों के लिए शिकायत निवारण विनियम-2023 को अधिसूचित कर दिया था। इसके तहत प्रवेश संबंधी गड़बड़ी, फीस, सर्टिफिकेट वापस न करना, उत्पीड़न, परीक्षा संचालन में अनियमितता, छात्रवृति, दाखिले के लिए अलग से धन की मांग करना, आरक्षण नियमों का पालन न करना जैसी अन्य शिकायतों पर अब 15 कार्य दिन में समिति को रिपोर्ट करने और निपटारा करने का दायित्व लोकपाल का होगा।

शीघ्र नियुक्ति कर कराएं अवगत

यूजीसी ने  यूजीसी ने सभी डिफाल्टर विश्वविद्यालयों को स्पष्ट कर दिया है कि शीघ्रता से लोकपाल की नियुक्ति कर यूजीसी को अवगत करवाएं।

मध्यप्रदेश के 18 डिफाल्टर विश्वविद्यालय

⚫ अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा

⚫ अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय, भोपाल

⚫ धर्मशास्त्र नेशनल ला विश्वविद्यालय, जबलपुर

⚫ डॉ. बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी आफ सोशल साइंस, इंदौर

⚫ जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर

⚫ जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर

⚫ मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी, जबलपुर

⚫ महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर

⚫ महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय, उज्जैन

⚫ महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट

⚫ माखनलाल चतुर्वेदी नेशनल यूनिवर्सिटी आफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, भोपाल

⚫ नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर

⚫ पंडित एसएन शुक्ल विश्वविद्यालय, शहडोल

⚫ राजा मानसिंह तोमर म्यूजिक एंड आर्ट्स विश्वविद्यालय, ग्वालियर

⚫ राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय, छिंदवाड़ा

⚫ राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल

⚫ रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर

⚫ सांची यूनिवर्सिटी आफ बुद्धिस्ट इंडेक्स स्ट्डीज, भोपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *