मैं हूं भारत और इतिहास के आईने में “हम” का प्रदर्शन किया स्कूली बच्चों ने

अंग्रेजी स्किट और हिंदी नृत्य नाटिका का प्रदर्शन

बड़ों को सबक सिखाते सयाने बच्चे

हरमुद्दा
रतलाम, 2 फरवरी। सी एम राइज विनोबा रतलाम के माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों मैं मैं हूं भारत और इतिहास के आईने में हम का प्रदर्शन किया । स्किट का नाम अनेकता में एकता। दोनों की उम्दा प्रस्तुति ने दर्शकों को अभिभूत कर दिया।


कलाकार दक्ष मालवीय, संस्कार परमार दिव्यांशी सिसोदिया, रिदम चौरसिया,  विनय देवड़ा अरशद शेख, अलीना खान खुशी पवार, देवम शर्मा, तक्ष परमार, हार्दिक नागर, अंश प्रजापति, मीशा डांगे, आध्या डाबी, दिव्यांशी सैनी। ने अंग्रेजी स्किट के अंतर्गत आई एम एन इंडियन के अंतर्गत अपनी अभिनय क्षमता का उत्कृष्ट  प्रदर्शन कर सभी को राष्ट्र प्रेम की भावना से भर दिया। ये विद्यार्थी अपने स्कूल स्तर के कार्यक्रम में साथी विद्यार्थियों और पालको के सामने प्रस्तुति दे रहे थे।

दर्शकों को कर दिया भाव विभोर

अंग्रेजी विषय की शिक्षिका कविता वर्मा के मार्गदर्शन में ड्रेस डिज़ाइन,हाव-भाव को पूरी तरह निभाकर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया इन बच्चों ने।
इतिहास का मैं आइना हूं की प्रस्तुति में गौरवशाली बहु रंग दिखाए। इन सयाने बच्चों अवनी बैरागी, भावना प्रजापत, जयश्री मेवदिया,  प्रियांशी राजपुरोहित,  सलोनी पानोला,  मिष्ठी राठौर एवं सुप्रिया मालवीय ने।

हर एक पहलू को श्रेष्ठ बनाने का प्रयास

शिक्षिका वर्मा की लगन ऐसी है कि वे न सिर्फ अंग्रेजी और हिंदी में नाटकों की तैयारी करवाती है बल्कि बच्चों की कॉस्ट्यूम और अन्य सामग्री भी उन्हें उपलब्ध कराकर उनके प्रदर्शन के हरेक पहलू को श्रेष्ठ बनाने का प्रयास करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *