आनंदक सम्मेलन अब 28 जुलाई को,पंजीयन जारी
हरमुद्दा
नीमच, 19 जुलाई। म.प्र.शासन के अध्यात्म विभाग द्वारा नीमच जिले में अब 28 जुलाई रविवार को प्रथम आनंदक सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है, इस हेतु पंजीयन प्रकिया प्रगति पर है। जिला नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भव्या मित्तल ने बताया कि उक्त सम्मेलन शासकीय एवं गैर शासकीय व्यक्तियों के लिए आयोजित है ।
तनाव भरे जीवन से मुक्ति
जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि इस एक दिवसीय आनंदक सम्मेलन में पूर्व से पंजीकृत आनंदक या नवीन पंजीयन करवाकर, आनंदक भाग ले सकते है। तनाव भरे जीवन से मुक्ति एवं आनंद मय जीवन शैली के विकास के उद्देश्य से यह आनंदक सम्मेलन 28 जुलाई को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक जिला पंचायत में आयोजित होगा।
पहले 100 व्यक्ति होंगे शामिल
इस सम्मेलन में पूर्व पंजीयन करवाकर 100 आनंदक भाग ले सकेगें। अतः नीमच जिले के तीनो विकासखण्ड का कोई भी इच्छुक व्यक्ति जिला पंचायत परियोजना अधिकारी बिनोद एक्का, डा.राजेश पाटीदार अथवा ज्ञानवर्धन श्रीवास्तव से संपर्क कर पंजीयन करवा सकते है ।