सरदार वल्लभभाई पटेल ट्रांसपोर्ट नगर ले रहा है मूर्त रूप, मिलेगी सुविधा, होगा व्यापार में विस्तार
⚫ रतलाम विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष ने किया निमार्णाधीन ट्रांसपोर्ट नगर का निरीक्षण
⚫ सालाखेड़ी में 18.16 हेक्टर भूमि पर 50 करोड़ की लागत से बन रहा है ट्रांसपोर्ट नगर
⚫ शीघ्र कराया जाएगा योजना का लोकार्पण
⚫ लोकसभा चुनाव आचार संहिता के पूर्व होगा उपलब्ध भूखंडों का विक्रय
हरमुद्दा
रतलाम 5 फरवरी। शहरवासियों की वर्षो पुरानी मांग पर रतलाम विकास प्राधिकरण द्वारा ग्राम सालाखेड़ी में 18.16 हेक्टर भूमि पर 50 करोड़ की लागत से ट्रांसपोर्ट नगर योजना विकसित की जा रही है। सरदार वल्लभ भाई पटेल ट्रांसपोर्ट नगर का निरीक्षण रतलाम विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अशोक पोरवाल ने किया। निरीक्षण के दौरान सीईओ को आवश्यक दिशा निर्देश देकर कार्य को गति के साथ गुणवत्ता पूर्वक करने की बात कहीं।
श्री पोरवाल ने बताया कि रतलाम विकास प्राधिकरण द्वारा ग्राम सालाखेड़ी में विकसित किए जा रहे ट्रांसपोर्ट नगर योजना का लोकार्पण शीघ्र कराया जाएगा। योजना में उपलब्ध भूखंडों का विक्रय भी दर निर्धारण कर लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के पूर्व प्रारंभ होगा। शहर एवं ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को सौगात देने के लिए प्रयासरत है।
शहर में होगा यातायात का दबाव कम
श्री पोरवाल ने बताया कि शहर में ट्रांसपोर्ट नगर योजना के पूर्ण हो जाने पर शहर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को जहां इसका लाभ मिलेगा, वहीं शहर के मध्य के क्षेत्र में यातायात का दबाव भी कम होगा। शहर का यातायात भी सुगम होगा।
गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए निर्माण
प्राधिकरण अध्यक्ष श्री पोरवाल ने निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय कुमार शर्मा को योजना में शेष कार्य त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता वाला होना चाहिए। इसका पूरा-पूरा ध्यान रखा जाए।