स्कॉलरशिप के लिए सी एम राइज विनोबा रतलाम के चार विद्यार्थियों का चयन

राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा के परिणाम घोषित
स्कॉलरशिप विजेता विद्यार्थियों को संस्था स्तर पर किया सम्मानित
हरमुद्दा
रतलाम, 6 फरवरी। राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा के परिणाम घोषित हुए हैं। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा जारी परीक्षा सूची में सी एम राइज विनोबा रतलाम के चार विद्यार्थियों का चयन इस प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप के लिए हुआ है। स्कॉलरशिप विजेता विद्यार्थियों को संस्था स्तर पर सम्मानित किया गया।

प्राचार्य संध्या बोहरा ने बताया कि 24 सितंबर 2023 को आयोजित इस परीक्षा में छात्र ऋषि पिता अभिलक्ष बघेल,कु दीप्ति पिता विकास बनोडा, जयंत पिता राजेश हेमराज और शौर्य नीलकंठ पिता संजय नीलकंठ का चयन हुआ है। छात्र-छात्राओं को विद्यालय में राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा की विशेष तैयारी शिक्षक मोहित कुमार के मार्गदर्शन में कराई गई।स्कॉलरशिप विजेता विद्यार्थियों को संस्था स्तर पर सम्मानित किया गया। बच्चों की इस सफलता पर सी एम राइस विनोबा के उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर, प्रधान अध्यापक अनिल मिश्रा, सीमा चौहान, कविता वर्मा सहित समस्त स्टाफ सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है।