कार्रवाई : डेढ़ दर्जन जन शिक्षकों पर गिरी कार्रवाई की गाज, महिला जन शिक्षक भी शामिल

उन्मुखीकरण कार्यक्रम में रहे अनुपस्थित

दिए कारण बताओ सूचना पत्र

हरमुद्दा
रतलाम 08 फरवरी। जिला शिक्षा केंद्र द्वारा जिले के सभी जनशिक्षकों के लिए पिपलोदा में एफएलएन मेले में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बगैर सूचना के अनुपस्थित पाए गए 18 जनशिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। उनके द्वारा असंतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त होने पर उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

जिला परियोजना समन्वयक बी.के. पाटीदार ने बताया कि जिन जनशिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है उनमें आलोट के मेवाराम डोडियार, बाजना के गोपाल, गोदीधर्मसी के अशोक कुमार, रोजाना के मिर्जा मकसूद बैग, बरडिया गोयल के कैलाश वक्तरी, उत्कृष्ट जावरा के असीम चौधरी, बालिका कमला नेहरू जावरा की केसर खान, मोहनलाल, पिपलिया जोधा के भगवानसिंह सिसोदिया, नंदकिशोर कारपेंटर, रिंगनोद के सौरभ गुप्ता, सरसी के शिवनारायण धाकड़, नगरा की संध्या जैन, धराड के महेंद्र सिंह भाटी, धौंसवास की ज्योति तिवारी, शिवपुरी के मनोज केसर, भीलों की खेडी के काशीराम अमजेरिया तथा बालक सरवन के रामसेवक सिंह शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *