सामाजिक सरोकार : ड्राइंग सीट पर रंग-बिरंगे चित्र बना कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के तहत हुए आयोजन

चित्रकला, पोस्टर प्रदर्शनी, रैली और सफाई अभियान में शामिल हुए विद्यार्थी

मलेनी नदी में छात्रों ने बिखरी पॉलीथिन व कचरे को उठाकर एकत्रित

हरमुद्दा
रतलाम, 17 फरवरी। पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हतनारा (रतलाम)में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ,एप्को  भोपाल एवं शिक्ष विभाग के निर्देश पर विद्यालयीन छात्रों के बीच चित्रकला, पोस्टर प्रदर्शनी, रैली और सफाई अभियान चलाया गया।

संस्था के प्राचार्य सुंदर लाल सरोज के मार्गदर्शन में कक्षा9वी व11वी छात्रों ने पर्यावरण प्रदूषण के कारण और उसके निवारण शीर्षक पर ड्राइंग सीट पर रंग-बिरंगे चित्र बना कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर कार्यक्रम संयोजक एवं मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण परिषद नई दिल्ली की मध्यप्रदेश इकाई के असिटेंड डायरेक्टर कृष्ण लाल शर्मा ने विद्यालयीन छात्रों के साथ मिशन लाईफ के अंतर्गत रैली भी निकाली जिसमें छात्र/छात्रओं ने हमारा भारत स्वच्छ भारत, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के साथ पर्यावरण व जल एवं ऊर्जा बचत के नारे लगाकर ग्रामीणजन को कृष्ण लाल शर्मा, मोहन लाल पाटीदार अजहर कुरेशी व बच्चों ने जल,उर्जा, बचाने के साथ अपने घरों व सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने का संदेश दिया।

छात्रों ने मलेनी नदी में कचरा व पॉलीथिन उठाकर सफाई की

हतनारा की मलेनी नदी में छात्रों ने वहां जाकर वहां बिखरी पॉलीथिन व कचरे को उठा कर एकत्रित किया।


संलग्न चित्र:-पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने नई आबादी में रैली निकाल कर जल,व ऊर्जा बचत का संदेश दिया।
इस अवसर पर शिक्षक केएल राठौड़,गोपाल देवड़ा,झेमेंद्र चौहान,सुरेश पारगी,सुनीता मईड़ा, मनोज शर्मा, मंगल राठौड़ एवं रामप्रसाद परमार उपस्थित थे।
02

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *