धर्म संस्कृति : गुरु भक्तों ने जप-तप कर गुरुदेव का किया गुणानुवाद
⚫ जप-तप के साथ मालव केसरी का गुणानुवाद कर मनाई 127 वीं जयंती
⚫ श्री महेंद्र मुनिजी मसा ने महामांगलिक श्रवण कराई
⚫ कई जिलों से आए भक्त
हरमुद्दा
रतलाम,17 फरवरी। सागोद रोड स्थित श्री सौभाग्य जैन साधना एवं जन कल्याण परिसर में मालव केसरी,श्रमण संघ प्रणेता,वाणी के जादूगर,जन जन की आस्था के आयाम,प्रसिद्ध वक्ता पूज्य गुरुदेव 1008. श्री सोभाग्यमलजी म.सा.की 127 वीं जन्म जयंती मनाई गई। इस मौके पर मालव भूषण पंडित रत्न श्री महेंद्र मुनिजी मसा ने महामांगलिक श्रवण कराई। गुरु भक्तों ने जप-तप कर गुरुदेव का गुणानुवाद किया।
मालव केसरीजी की जयंती पर रतलाम सहित नागदा जंक्शन, उज्जैन , बदनावर , खाचरौद, नागदा धार, राजगढ़, मेघनगर, थांदला, सैलाना आदि कई स्थानों से गुरूभक्त समाधि पर पहुंचे। प्रातः 8.45 से 9.45 बजे तक जाप किया गया। जाप के बाद श्री संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश मूणत ने गुरुदेव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात स्वल्पाहार का आयोजन किया गया।इसके लाभार्थी शांतादेवी भरत भाई गुगलिया परिवार और कांतादेवी माणकलाल चोरड़िया परिवार रहे। श्री सौभाग्य जैन साधना एवं जन कल्याण परिषद ,श्री धर्मदास जैन मित्र मण्डल ट्रस्ट, श्री सौभाग्य अणु भक्त मण्डल, श्री सौभाग्य जैन युवक मण्डल, श्री सौभाग्य प्रकाश भक्त मण्डल, श्री सौभाग्य जैन महिला मण्डल, बालिका व बालक मण्डल के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित थे।
धूलिया नगर में धर्मदास गणनायक का मंगलमय प्रवेश
धर्मदास गणनायक पूज्य गुरुदेव श्री प्रकाश मुनि जी मसा का धूलिया नगर में मंगलमय प्रवेश 18 फरवरी को होगा। मुमुक्षु अंकित लूनिया की जैन भगवती दीक्षा हेतु पूज्य प्रवर्तक श्री नासिक की और पधार रहे है। कांतिलाल मंडलेचा एवं ट्रस्ट अध्यक्ष कन्हैयालाल गांधी ने बताया कि आगामी 5 मार्च को सौभाग्य तीर्थ पर नवमी के जाप होंगे। इस मौके पर विभिन्न स्थानों से अनेक श्रद्धालु भाई-बहन रतलाम आकर पूज्य गुरुदेव के प्रति अपने श्रद्धा भक्ति का परिचय देंगे।