खेल सरोकार : रेलवे की अंतर विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा 20 फरवरी से, विजेता, उपविजेता ट्रॉफी का हुआ अनावरण
⚫ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाई यूनियन एवं ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री उमरावमल पुरोहित जी की स्मृतिमें दसवां आयोजन
⚫ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाई यूनियन के बैनर तले 25 फरवरी तक होगा आयोजन
⚫ 25 फरवरी को होगा स्पर्धा का समापन
हरमुद्दा
रतलाम, 18 फरवरी। वेस्टर्न रेलवे एम्पलाई यूनियन एवं ऑल इंडिया रेलवे में फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री उमरावमल पुरोहित जी की स्मृति में रेलवे की अंतर विभागीय दसवीं टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा रेलवे स्पोर्ट्स ग्राउंड पर होगी। प्रतियोगिता में रेलवे के विभिन्न विभागों की 16-17 टीम में भाग लेगी।
यह जानकारी वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन कार्यालय पर हुई पत्रकार वार्ता में मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोलंकी, मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ ने दी। दसवीं टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा की विजेता तथा उपविजेता ट्रॉफी का अनावरण श्री सोलंकी और श्री बारठ के हाथों अनावरण किया गया। इस दौरान पदाधिकारी मौजूद रहे। श्री सोलंकी और श्री बारठ ने बताया कि श्री पुरोहित की स्मृति में 9 साल से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस बार दसवां आयोजन किया जा रहा है।
कई विभागों की टीम होगी शामिल
श्री बारठ ने बताया कि अंतर विभागीय टेनिस बॉल स्पर्धा में 16-17 टीम में शामिल होगी। दाहोद, उज्जैन जीआरपी कमर्शियल, यातायात, टीआर, ओ टीआर, डी इलेक्ट्रिकल पावर, पर्सनल विभाग, आर पी एफ, वित्त विभाग, मेडिकल, डीजल शेड, एस एंड टी, इंजीनियरिंग टी एम सी, एवं सी एंड डब्लू विभाग की टीम के खिलाड़ी शामिल होंगे।
अनावरण के दौरान यह थे मौजूद
अनावरण के दौरान यूनियन के सहायक मंडल मंत्री ह्रदेश पांडे, मंडल कोषाध्यक्ष शैलेश तिवारी, सहायक मंडल मंत्री हरीश चंदवानी, जूनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के कोषाध्यक्ष आशीष यादव, सामान्य शाखा सचिव पंकज पवार, डीजल शेड शाखा सचिव सुनील चतुर्वेदी, अध्यक्ष भूपेंद्र गुर्जर, उपाध्यक्ष जितेंद्र सोनी, निहाल सिंह, मंडल कार्यालय शाखा सचिव अशोक तिवारी, सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के कोषाध्यक्ष कपिल गुर्जर, यातायात शाखा अध्यक्ष राजेश जैन, तपन पचौरी, उपाध्यक्ष मनीष जोशी, दिनेश छपरी संतोष झा, युवा मंडल समिति सचिव बेनी प्रसाद मीणा, उपाध्यक्ष राम जीत मीणा, वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल प्रवक्ता अशोक तिवारी के अलावा यूनियन के समस्त पदाधिकारी मौजूद थे।