वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे 24 वें खेल चेतना मेला का पुरस्कार वितरण एवं धन्यवाद समारोह : खेल ही एक मात्र संस्कार जो बार-बार हारने के बाद जीतने के लिए करता है प्रेरित -

24 वें खेल चेतना मेला का पुरस्कार वितरण एवं धन्यवाद समारोह : खेल ही एक मात्र संस्कार जो बार-बार हारने के बाद जीतने के लिए करता है प्रेरित

1 min read

मंत्री चेतन्य काश्यप ने कहा

सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल ने जीती सर्वश्रेष्ठ स्कूल की ट्रॉफी

हरमुद्दा
रतलाम, 26 फरवरी। क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 24वें खेल चेतना मेला का पुरस्कार वितरण एवं धन्यवाद समारोह आयोजित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री, क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, फाउंडेशन अध्यक्ष चेतन्य काश्यप रहे। विशेष अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, डॉ. विशाल गंधवानी, खेल चेतना मेला सचिव मुकेश जैन एवं क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया मंचासीन रहे। पुरस्कार वितरण समारोह में सर्वश्रेष्ठ स्कूल की ट्रॉफी सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल को दी गई।

उम्मीद है खेल चेतना मेला के खिलाड़ी देश और दुनिया में रतलाम का नाम रोशन करेंगे

मंत्री काश्यप संबोधित करते हुए

समारोह में मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि 24 वर्ष पहले खेल चेतना मेला में जो साथी हमारे साथ जुड़े थे, वे आज भी हमारे साथ खेलों का आयोजन करने में जुटे है। उनकी अथक मेहनत से खेल चेतना मेला अपने उद्देश्य को पूरा करने में सफल रहा है। रतलाम के बाद खेल चेतना मेला देश में कई जगह पर हुआ है। क्रीड़ा भारती खेलों में अहम भूमिका निभा रही है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने हर संसदीय क्षेत्र सांसद खेल महोत्सव की शुरूआत कराई है। राजनीति बढे़ पटल पर काम करने का भाव देती है। क्रीड़ा भारती का उद्देश्य भी यहीं है कि हर बच्चा खेले और मैदान में आए। खेल चेतना मेला का उद्देश्य भी यहीं है। खेल ही एक मात्र संस्कार है जो बार-बार हारने के बाद जीतने के लिए प्रेरित करता है। हार के जीतने की भावना बच्चों में जगाना और बच्चों में संस्कार डालना है। अगले वर्ष को खेल चेतना मेला के रजत जयंती वर्ष के रूप में भव्य स्वरूप में मनाएंगे। रतलाम में सैलाना रोड पर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के साथ उसके सामने हॉकी टर्फ स्वीकृत हो चुका है। मंत्री के रूप में मिले दायित्व का रतलाम को लाभ दिलाने का पूरा प्रयास रहेगा। उम्मीद ही नहीं विश्वास है कि खेल चेतना मेला के इन्हीं बच्चों में कोई न कोई खिलाड़ी देश और दुनिया में रतलाम का नाम रोशन करेगा।

बच्चे लक्ष्य बनाएं खूब खेलें

निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा ने कहा कि खेल चेतना मेला लगातार 24 वर्षों से चल रहा है। इसमें खेलने वाले कई विद्यार्थी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके है। श्रीमती नीता काश्यप द्वारा रोपा गया एक छोटा सा अंकुर आज विशाल वट वृक्ष के रूप में हम देख रहे है। बच्चे खूब खेले और लक्ष्य बनाए और उसे हासिल करें।

जरूरी है शारीरिक क्षमता का विकास

समारोह में विशेष रूप से उपस्थित डॉ. विशाल गंधवानी ने खेल के दौरान मैदान में चोट लगने पर उसे तत्काल ठीक करने के तरीकों पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि बच्चों में बचपन से ही शारीरिक क्षमता विकसित करना चाहिए, जिससे जीवन भर स्वस्थ एवं निरोगी रहे।

इन्होंने किया अतिथियों का स्वागत

आरंभ में क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया ने स्वागत भाषण दिया। स्वागत अनुज शर्मा, विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, देवेंद्र वाधवा, आरसी तिवारी, ओमप्रकाश चौरसिया, अश्विनी शर्मा, सुरेश माथुर, बलवंत भाटी, जगदीश श्रीवास्तव, प्रदीप शर्मा, अमरिक राणा, हरीश चांदवानी, राकेश शर्मा, अखिलेश गुप्ता, राजा राठौड़, गुलाम मोहम्मद, संजय शर्मा, विरेंद्र गुर्जर, कृष्णगोपाल तिवारी, मनीष जोशी, सुनील जैन, रितेश वोहरा, जितेंद्र धुलिया, जितेंद्रसिंह राणावत, उमंग पोरवाल, राजीव श्रीवास्तव ने किया। आभार आयोजन समिति के सचिव मुकेश जैन ने माना।

आयोजन में मौजूद समाज के गणमान्य जन

पुरस्कारों की शुरुआत

खेल चेतना मेला के शुभारंभ अवसर पर मार्च पास्ट में महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल प्रथम स्थान पर रहा। बैण्ड में प्रथम श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी एवं द्वितीय स्थान पर जैन बालक उ.मा. विद्यालय रहा। विशेष रैली पुरस्कार ज्योति कान्वेंट स्कूल को मिला।
एथलेटिक्स टीम चैम्पियनशीप सब जूनियर बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हुसैन कासमजी, बालिका वर्ग में सुनीता झोड़िया, जूनियर बालक में प्रिंस परमार, बालिका वर्ग में दिव्यांशी वर्मा, सीनियर बालक वर्ग में देवेश शर्मा, बालिका वर्ग में स्नेहा शर्मा रही।
बेडमिंटन में बालक जूनियर वर्ग में श्रेष्ठ खिलाड़ी गुरू तेगबहादूर एकेडमी के हर्ष झामर, बालिका जूनियर वर्ग में सिद्धी सांकला, बालक सीनियर वर्ग में सेन्ट स्टीफन्स स्कूल के जय नलवाया, बालिका सीनियर वर्ग में एलीट ग्लोबल स्कूल की प्रचिति गेरा, जूनियर टीम स्पर्धा में बालक एवं बालिका वर्ग में विजेता सेंट जोसेफ कान्वेंट एवं उप विजेता गुरू तेगबहादूर एकेडमी एवं बालिका वर्ग में बोधी इंटरनेशनल स्कूल रहे। सीनियर टीम स्पर्धा के बालक वर्ग में विजेता सेंट जोसेफ कान्वेंट एवं उपविजेता सेंट स्टीफन्स हा.से. स्कूल, बालिका वर्ग में विजेता एलीट ग्लोबल एवं उपविजेता सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल रहा।
बॉस्केटबाल बालक एवं बालिका वर्ग में विजेता गुरू तेग बहादूर एकेडमी एवं उपविजेता निर्मला कान्वेंट एवं हिमालया इंटरनेशनल स्कूल रहा। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी गुरू तेग बहादूर स्कूल के पार्थ सिंह चौहान एवं बालिका वर्ग में अव्या जैन रही।
शतरंज में बालक मिनी सब जूनियर में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी किंग्स एकेडमी के तक्षिल गौसर, बालिका वर्ग में चेतन्य टेक्नो. की दिव्यांशी शर्मा, बालक एवं बालिका सब जूनियर में सेंट जोसेफ कान्वेंट के दिव्य बघेल एवं अवनी मेहता, बालक जूनियर में सेंट जोसेफ कान्वेंट के नैवेद्य जोशी एवं बालिका वर्ग में श्री चेतन्य की रीत छाजेड़, बालक सीनियर वर्ग में श्री चेतन्य के उषभ मेहता, बालिका सीनियर वर्ग में सेंट जोसेफ कान्वेंट की शुभांगी निगम रही।
क्रिकेट स्पर्धा में विजेता उत्कृष्ट विद्यालय एवं उपविजेता संत मीरा कान्वेंट स्कूल रहा। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उत्कृष्ट विद्यालय के कृष्णा रहे।
फुटबॉल स्पर्धा में विजेता रेलवे उ.मा.विद्यालय एवं उपविजेता सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल रहा। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रेलवे स्कूल के नितेश सिंह रहे।
हॉकी बालक वर्ग में विजेता संत मीरा स्कूल एवं उपविजेता श्री गुजराती स्कूल रहा। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी संत मीरा स्कूल के नितिन राठौर रहे। बालिका वर्ग में विजेता उत्कृष्ट विद्यालय एवं उपविजेता महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल रहा। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उत्कृष्ट विद्यालय की स्वाति खोईवाल रही।
कबड्डी टीम चैंपियनशिप में जूनियर बालक वर्ग में विजेता जैन बालक उ.मा. विद्यालय एवं उपविजेता साईं श्री एकेडमी रहा। सर्वश्रैष्ठ खिलाड़ी जैन बालक विद्यालय के यश डांगी रहे। सीनियर बालक वर्ग में विजेता हिमालया इंटरनेशनल एवं उपविजेता नाहर ग्लोबल स्कूल रहा। सर्वश्रैष्ठ खिलाड़ी हिमालया स्कूल के निलेश पाटीदार रहे।
खो-खो बालक सीनियर वर्ग में विजेता जैन बालक उ.मा. विद्यालय एवं उपविजेता साईं श्री इंटरनेशनल स्कूल रहा। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी यहीं के वेदान्त चौहान रहे। बालिका सीनियर वर्ग में विजेता सांईश्री इंटरनेशनल एवं उपविजेता जैन विद्या निकेतन स्कूल रहा। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सांईश्री की पलक त्यागी रही। बालक जूनियर वर्ग में विजेता जैन बालक उ.मा. विद्यालय एवं उपविजेता गुरु तेग बहादुर एकेडमी रहा। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जैन बालक के कन्हैयालाल रहे। बालिका जूनियर वर्ग में विजेता जैन बालक उ.मा. विद्यालय एवं उपविजेता सांईश्री इंटरनेशनल स्कूल रहा। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सांईश्री स्कूल की चम्पा भगौरा रही।
मलखंभ में बालक एवं बालिका सब जूनियर वर्ग में सांईश्री इंटरनेशनल स्कूल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अक्षय चौहान एवं दीक्षिता पाल रही। बालक जूनियर वर्ग में सांईश्री इंटरनेशनल के अंश सोलंकी एवं बालिका जूनियर में सरस्वती विद्यालय की माया चौहान सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। बालक सीनियर वर्ग में पैरामाउण्ट स्कूल के तनवेश नागौरा एवं बालिका वर्ग में सांईश्री इंटरनेशनल की डिम्पल शर्मा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही।
स्केटिंग में बालक सब जूनियर वर्ग में सांईश्री इंटरनेशनल के तनमय पाटीदार एवं बालिका वर्ग में सेंट जोसेफ कान्वेंट की रूद्रांशी पाण्डे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही। बालक जूनियर वर्ग में सेंट जोसेफ कान्वेंट के लक्ष्य बोहरा एवं बालिका वर्ग में हिमालया इंटरनेशनल स्कूल की नेहा चौधरी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही। बालक सीनियर वर्ग में सेंट जोसेफ कान्वेंट के रूद्र सुरोलिया एवं बालिका वर्ग में श्री चेतन्य टेक्नो. की नीताक्षी चौधरी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही।
शूटिंग में चैम्पियन ऑफ चैम्पियन (पिस्टल) निर्मला कान्वेंट स्कूल के नैवेद्य राय एवं चैम्पियन ऑफ चैम्पियन (रायफल) में सांईश्री इंटरनेशनल स्कूल के रनवीर मेव रहे।
तैराकी स्पर्धा के बालक सीनियर वर्ग में सेंट जोसेफ कान्वेंट के अब्दूल कादीर, बालक जूनियर वर्ग में निर्मला कान्वेंट स्कूल के नमन सोलंकी, बालिका जूनियर वर्ग में महारानी लक्ष्मीबाई की काजल परिहार, बालक सब जूनियर वर्ग में सेंट जोसेफ कान्वेंट के अयांश सोनी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे।
टेबल टेनिस बालक वर्ग टीम स्पर्धा में विजेता श्री गुरू तेगबहादूर पब्लिक स्कूल एवं उपविजेता न्यू तैयबीया स्कूल रहा। बालिका वर्ग में विजेता सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल एवं उपविजेता श्री गुरू तेगबहादूर पब्लिक स्कूल रहे।
व्हालीबॉल स्पर्धा में विजेता हिमालया इंटरनेशनल एवं उपविजेता न्यू तैयबीया स्कूल रहा। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नाहर ग्लोबल स्कूल के राजवर्धन सिंह रहे।
कुश्ती स्पर्धा में बालक वर्ग में शासकीय बहु.उ.मा. विद्यालय के सुभाष कटारा एवं बालिका वर्ग में नवीन कन्या उ.मा. विद्यालय की काजल रजक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही।
योग के बालक सब जूनियर वर्ग में श्री सत्यसांई विद्या विहार के सात्विक भार्गव एवं बालिक वर्ग में अग्रवाल विद्या मंदिर की मनस्वी राठौर, बालक एवं बालिका जूनियर वर्ग में सेंट जोसेफ कान्वेंट के धैर्यप्रताप सिंह एवं खुशी लागरोचिया, बालक एवं बालिका सीनियर वर्ग में सांईश्री इंटरनेशनल स्कूल के संदीप पाटीदार एवं श्रद्धा जाधव सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *