वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे श्रद्धांजलि : वरिष्ठ पत्रकार इंगित गुप्ता का आकस्मिक निधन, बिलखते हुए बिटिया कांची ने दी मुखाग्नि -

श्रद्धांजलि : वरिष्ठ पत्रकार इंगित गुप्ता का आकस्मिक निधन, बिलखते हुए बिटिया कांची ने दी मुखाग्नि

पत्रकार साथियों ने दी श्रद्धांजलि

पत्रकार और साहित्य जगत में शोक

हरमुद्दा
रतलाम, 25 फरवरी। प्रसिद्ध साहित्यकार रहे सुरेश गुप्ता आनंद के सुपुत्र वरिष्ठ पत्रकार इंगित गुप्ता का 48 वर्ष की आयु में इंदौर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान हृदयगति रुकने से निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा डोंगरे नगर स्थित उनके निवास से सुबह निकली, जो जवाहर नगर मुक्तिधाम पहुंची, जहां उनकी एक मात्र सुपुत्री एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा कांची ने मुखाग्नि दी।

श्री गुप्ता विगत कई वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय थे। वे अम्बर नेटवर्क तथा हैलो हिंदुस्थान के स्थानीय प्रतिनिधि थे। साथ ही रतलाम प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य एवं मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला इकाई के हाल ही कोषाध्यक्ष बने थे। इसके पूर्व भी इसी संगठन में कई पदों पर रहे। इसके अलावा श्री गुप्ता विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े रहे। उनकी अंतिम यात्रा में काफी संख्या में पत्रकारगण, सामाजिक कार्यकर्ता, लेखक एवं राजनैतिक दल के कार्यकर्ता शामिल थे। विभिन्न संस्थाओं की ओर से मुक्तिधाम पर आयोजित शोकसभा में श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

पत्रकार एवं साहित्य जगत में शोक

इंगित गुप्ता

प्रसिद्ध साहित्यकार व स्वर्गीय सुरेश आनंद के पुत्र पत्रकार इंगित गुप्ता का आकस्मिक निधन हो जामे को सूचना से साहित्य जगत में शोक व्याप्त हो गया। पत्रकार इंगित गुप्ता अल्प आयु से ही कला एवं साहित्य के क्षेत्र में रुचि रखते थे। जहां उन्होंने रंगमंच पर कलाकार के रूप में कार्य किया वहीं साहित्य रूप में भी वह काफी लोकप्रिय थे, उन्होंने पत्रकारिता जगत में अपनी स्पष्ट लेखनी की बदौलत प्रमुख स्थान बना रखा था। कोई भी यह नहीं मान रहा था कि जो कुछ दिन पहले साथ में रहने वाला सभी की कुशलक्षेम पूछने वाला इंगित भैया आज अपने बीच नहीं रहे। उनके निधन की सूचना से पत्रकार जगत में भी शोक की लहर छा गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed