सामाजिक सरोकार : विषम परिस्थितियों में महिलाओं ने अपने बूते बनाया खास मुकाम
⚫ इनर व्हील क्लब रतलाम गोल्ड द्वारा किया गया महिलाओं का सम्मान
हरमुद्दा
रतलाम, 7 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इनर व्हील क्लब द्वारा तीन ऐसी महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने विषम परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी। हमारे समाज में अपना एक अलग मुक़ाम हासिल किया।
यह जानकारी देते हुए इनर व्हील क्लब रतलाम गोल्ड की अध्यक्ष सीमा बोथरा ने बताया तीन महिलाओं को सम्मानित किया गया है जिन्होंने समाज में खास मुकाम हासिल किया है। सम्मान के अवसर पर अर्चना झालानी और मनमीन कौर बैद मौजूद थे ।
पति है विकलांग, योग से बनी आर्थिक रूप से सुदृढ़ पूजा
कि उनके क्लब द्वारा उसके सबसे पहले है , 56 वर्षीय पूजा मित्तल, जिनके पति विकलांग है, पूजा ने घर की बागडोर सम्हालते जीवन यापन करने के लिए योग का क्षेत्र चुना जिससे वे आर्थिक रूप से सक्षम ही नहीं साथ की अपने पुत्र को आगे बढ़ाया जो आज सी.ए है।
दृष्टिहीन ने बनाया अपना मुकाम
सम्मान की कड़ी डॉ. फ़ातिमा बुरानुद्दीन ठाकर और अलीफ़िया हुसैन जावतवाला दोनों ही महिलाएं दृष्टिहीन है परंतु दोनों ने अपनी शारीरिक कमी से हार नहीं मानी और आज कामयाब फ़िज़ियोथेरपिस्ट के रूप में अपनी सेवाए दे रही है।