श्रद्धांजलि : प्रोफेसर रुद्र कुमार कृष्णात्रे  की देह मेडिकल कॉलेज को सौपी

गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता

अंग्रेजी साहित्य की देते रहे निशुल्क शिक्षा

जन जागरूकता के लिए संगीत के कार्यक्रम किए प्रस्तुत

हरमुद्दा
रतलाम, 11 मार्च। राजस्व कॉलोनी निवासी अंग्रेजी के प्रोफेसर  रुद्र कुमार कृष्णात्रे उम्र 87 वर्ष का देवलोक गमन हो जाने पर उनकी स्वयं की इच्छा अनुसार देह को डॉ लक्ष्मी नारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज  को परिवार द्वारा विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए दान की गई।

क्षेत्र के पूर्व पार्षद, संभागीय अंगदान प्रत्यारोपण प्राधिकार समिति सदस्य गोविंद काकानी ने बताया कि 11 मार्च 2024, सोमवार दोपहर 12:20 पर स्वर्गवास हो गया।करुणेश, सुदेश,  मुकेश, करुणा के पिताजी एंजेला, हिमानी, श्रुति, कृति, भक्ति के दादाजी अंकुर, ऋतिक के नाना जी  रुद्र कुमार कृष्णात्रे पिता ज्वाला प्रसाद जागीरदार ठिकाना रिंजलाएं जिला इंदौर का प्रभुमिलन होने पर उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार देह दान किया गया।

प्रोफेसर कृष्णात्रे की देह दान करते हुए परिजन

शिक्षा जगत में दी सेवाएं

अनेक वर्षों से शिक्षा जगत में सेवा देने वाले शिक्षक रुद्र जी जाते-जाते भी समाज के लिए अपनी शिक्षा को जारी रखते हुए शरीर दान कर गए और  उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार उनका पार्थिव शरीर मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता, एनाटॉमी विभाग प्रभारी डॉ. राजेंद्र सिंगरौले, डॉ. फातिमा भोपालवाला, डॉक्टर शिव प्रकाश, डॉक्टर पुनीत शर्मा, डॉ. अनिल पटेल, डॉ. प्रवीण भारती  को  बड़ी संख्या में उपस्थित क्षेत्रवासी, समाजजन एवं परिवार सदस्यों की उपस्थिति में  चिकित्सा विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए सौपा।

जीवन परिचय

अंग्रेजी साहित्य के व्याख्याता श्री कृष्णात्रे अंग्रेजी में एक मात्र ऐसे विद्वान थे जिन्होने कई बड़े-बड़े शिक्षकों जज तथा एडवोकेट डॉक्टर तक को शिक्षा दी है जो आज तक उनका काफी सम्मान करते हैं वही अंग्रेजी साहित्य में बच्चों को 2023 तक निशुल्क शिक्षा प्रदान करते रहे। श्री कृष्णात्रे  गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे तथा उन्होंने संगीत से जुड़े होने के कारण करीब मध्य प्रदेश में 400 जगह उत्तर प्रदेश में कई जगह अपने संगीत के कार्यक्रम दिए जिसमें जन जागरूकता फैलाने तथा समाज सेवा के कई उद्बोधन भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *