रिजॉर्ट पर छापा : पूर्व गृह मंत्री के बेटे के रिजॉर्ट पर सीजीएसटी की कार्रवाई

आधी रात के बाद तक चली कार्रवाई
लाखों की टैक्स चोरी पकड़ी
रिजॉर्ट से जुड़े अन्य संस्थाओं को भी लिया जांच में
हरमुद्दा
ग्वालियर, 12 मार्च। केंद्रीय गुड्स एवं सर्विस टैक्स के भोपाल एवं ग्वालियर के अधिकारियों ने पूर्व गृहमंत्री के बेटे के रिजॉर्ट पर कार्रवाई की है। सोमवार दोपहर से शुरू हुई कार्रवाई आधी रात के बाद तक चलती रही। दल ने लाखों रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी है।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के बेटे अंशुमन मिश्रा और पार्टनर बिल्डर रोहित वाधवा के इंपीरियल गोल्ड रिजॉर्ट पर सोमवार को दोपहर में सीजीएसटी की कार्रवाई शुरू हुई। कई घंटे जांच के बाद लाखों रुपए की टैक्स चोरी करने का मामला सामने आया है। दल ने रिजॉर्ट्स जुड़े अन्य संस्थाओं को भी जांच में लिया है।