लोकसभा निर्वाचन : फर्जी मतदान के लिए प्रशासन की तैयारी, बुर्का घूंघट उठा कर मतदान करेगी नारी
⚫ हर केंद्र पर महिला कर्मचारी करेगी जांच
⚫ फर्जी वोटिंग की तो आएगी उसे पर आंच
⚫ तत्काल सुपुर्द किया जाएगा पुलिस को
⚫ एक साल के लिए जेल
हरमुद्दा
रतलाम, 12 मई। फर्जी मतदान को रोकने के लिए कलेक्टर राजेश बाथम द्वारा फर्जी वोटिंग रोकने के लिए पूरी तैयारी की है। जो भी व्यक्ति किसी अन्य के नाम से वोट डालने का प्रयास करेगा, उसे भारतीय दंड संहिता की धारा 171 घ के तहत एक साल के लिये जेल भिजवाया जाएगा।
जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र पर सही मतदाता की पहचान के लिए मतदान केंद्र पर महिला कर्मचारियों की ड्यूटी इसी कार्य के लिए लगाई गई है। महिला कर्मचारी घूंघट वाली या बुर्के वाली महिलाओं के घूंघट और बुर्का उठाकर मतदाता की पहचान करेंगी और पीठासीन अधिकारी को वोटर की पहचान करने में सहायता देंगी। किसी भी अन्य महिला के नाम से वोट देने का प्रयास करने पर संबंधित महिला को वहीं पर पुलिस के सुपुर्द कर दिया जाएगा। प्रतिरुपण का अपराध संज्ञेय है और अपराधी को पुलिस के द्वारा तुरंत जेल भेजा जा सकता है।