दुर्घटना : स्कूली छात्राओं को ले जा रहे चार पहिया वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर
⚫ घटनास्थल से लोगों ने तत्काल घायलों को पहुंचा मेडिकल कॉलेज
⚫ परीक्षा देने के लिए चार पहिया वाहन में निकली थी छात्राएं
⚫ एसडीएम त्रिलोचन गौड़ पहुंचे मेडिकल कॉलेज
हरमुद्दा
रतलाम, 15 मार्च। जिले के सैलाना नामली मार्ग पर सुबह स्कूली छात्राओं को ले जा रहे वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी घटना में छात्राएं घायल हो गई जिन्हें घटनास्थल से लोगों ने मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। एसडीएम त्रिलोचन गौड़ घायल के हाल-चाल जानने मेडिकल कॉलेज पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार पलदुना से कक्षा नवी की छात्राएं चार पहिया वाहन से नामली के कोचिंग सेंटर जाने के लिए निकली थी। तभी ट्रक में वाहन को टक्कर मार दी जिससे सभी घायल हो गए। शासकीय कन्या हाई स्कूल की छात्राओं की दोपहर 2:00 बजे से परीक्षा थी। वाहन में एक छात्रा के दादाजी भी साथ थे जो कि दुर्घटना में घायल हुए हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल जागरूकता दिखाते हुए घायलों को अस्पताल के लिए रवाना किया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। वाहन में सवार छात्रा दीपिका पिता दिनेश धाकड़, राधा पिता भरत बैरागी, लक्ष्मी पिता रघुनंदन शर्मा, अर्पिता पिता कैलाश धाकड़, प्रेमलता पिता देवी लाल धाकड़, पायल पिता प्रकाश धाकड़ घायल हो गई। छात्राओं का उपचार चल रहा है।
एसडीएम पहुंचे मेडिकल कॉलेज
जानकारी मिलने पर एसडीएम त्रिलोचन गौड़ मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां पर छात्राओं के इलाज के बारे में जानकारी ली और चिकित्सकों को बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए।