सामाजिक सरोकार : धर्मनिष्ठ गीता देवी सोनी के नेत्रम के प्रयास से हुए नेत्रदान
⚫ त्रिवेणी मुक्ति धाम पर हुआ अंतिम संस्कार
⚫ अंतिम यात्रा में शामिल होकर दी श्रद्धांजलि
हरमुद्दा
रतलाम, 28 अप्रैल। श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की धर्मनिष्ठ, मिलनसार एवं मधुभाषी गीता देवी जसमतिया (सोनी) का निधन हो गया। समाजसेवियों की प्रेरणा एवं परिजनों की सहमति के पश्चात नेत्रदान किए गए। त्रिवेणी मुक्ति धाम पर अंतिम संस्कार किया गया, जहां पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज रतलाम अध्यक्ष व भाजपा दीनदयाल मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी की बड़ी माताजी के देवलोकगमन होने पर कृष्णा सोनी की सामाजिक जागरूकता एवं गोविंद काकाणी की प्रेरणा से सुपुत्र सत्यनारायण जसमतिया और सूरज जसमतिया द्वारा स्वीकृति देने पर माताजी गीताबाई जसमतिया (सोनी) धर्मपत्नी स्व माणकलाल जसमतिया के नेत्रदान करवाए।
यह सभी थे मौजूद
नेत्रम संस्था के हेमंत मूणत ने बताया कि गीता भवन न्यास बड़नगर के नेत्रदान प्रभारी डॉ. जी एल ददरवाल अपनी टीम के उमाशंकर मेहता, पंकज मोरवाल, परमानंद राठौर के साथ आए और नेत्र उत्सर्जन किया गया।नेत्रदान के दौरान श्रीमती गीता बाई सोनी के सूरज सोनी, पौत्र गोरव सोनी, सपन सोनी, भतीजे भाजपा दीनदयाल मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, गोपाल सोनी, कमल सोनी, अरुण सोनी,
नेत्रंम संस्था के नवनीत मेहता, गोविन्द काकानी, गोपाल पतरा वाला, शलभ अग्रवाल, मीनू माथुर, दीपक अग्रवाल, सुनीलदत्त जोशी मौजूद थे। काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन एवं नेत्रम परिवार ने जसमतिया (सोनी) परिवार के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। त्रिवेणी मुक्ति धाम पर अंतिम संस्कार किया गया हिंदी में यात्रा में शामिल समाजजन एवं अन्य मित्रजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।