वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे हमला : घर के आंगन में खेल रही मासूम पर किया आवारा कुत्ते ने हमला, हुई लहूलुहान -

हमला : घर के आंगन में खेल रही मासूम पर किया आवारा कुत्ते ने हमला, हुई लहूलुहान

1 min read

मां ने बचाया कुत्ते के चंगुल से

जगह-जगह कर दिया जख्मी

तत्काल ले गए अस्पताल, चल रहा है उपचार

हरमुद्दा
सागर, 1 मई। एक आवारा कुत्ते ने पांच वर्षीय मासूम पर हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बच्ची की मां के दौड़कर उसे किसी तरह कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया। कुत्ते के हमले से बच्ची के शरीर में जगह-जगह जख्म हो गए हैं। बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।


जानकारी के अनुसार जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र के मड़िया गांव में रहने वाली पांच वर्षीय मासूम संस्कृति अहिरवर अपने घर के आंगन में खेल रही थी। तभी एक काले रंग का आवारा कुत्ता आया और उसने बच्ची पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्ची के चेहरे पर नोंचा। इससे बच्ची की बायीं तरफ की आंख लहुलुहान हो गई।

मासूम की चीज पुकार सुन मां दौड़ी

मासूम की चीख-पुकार सुनकर उसकी मां बाहर आई और उसे कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया। परिजन घायल बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहा पर चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल बच्ची का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *