“बेटियों का सशक्तिकरण एक पहल” कार्यक्रम ने किया बेटियों को जागरूक
हरमुद्दा
शाजापुर, 25 जुलाई। महिला बाल विकास विभाग द्वारा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, गुलाना में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना अंतर्गत बेटियो का सशक्तिकरण एक पहल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपसरपंच चंदा वर्मा ने कहा कि बेटियों को स्वयं शक्तिशाली बनना चाहिए है, उन्हे अपनी रक्षा स्वयं करना होगी, तब ही बेटियां सशक्त बनेगी।
दी सुरक्षा की जानकारी
सहायक सचालक नीलम चौहान ने बालक व बालिकाओं को सुरक्षा हेतु संचालित नियम, कानून व चाइल्ड लाइन 1098 व महिला हेल्प्लाइन के बारे मे बताया।
सहायक सांख्यिकी अधिकारी पंकज दवे ने बालिकाओ को सम्बोधित किया।
गुड-टच, बेड-टच के बारे में बताया
इसके पश्चात परीवीक्षा अधिकारी बी.के गुप्ता ने बालक बालिकाओ को पोक्सो-ई बाक्स व गुड-टच, बेड-टच के बारे में बताया।
किया सम्मानित
इस अवसर पर विद्यालय की प्रतिभावान 15 बलिकाओ को शील्ड एव पुष्प माला से सम्मानित किया एवं गांव की सबसे बुज़ुर्ग महिला कंचन बाई का भी सम्मान किया गया।
यह थे मौजूद
कार्यक्रम मे संजय पितलया, शादाब अली, विजेंद्र चौधरी, दरियाव सिंह सौराष्ट्रीय, महेश वर्मा, भूपेंद्र कंधारिया, रामनाथ आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। प्राचार्य राजेश कुमार पाटीदार ने स्वागत उद्बोधन दिया। संचालन अर्जुन पाटीदार ने किया।