होगी रोमांचक गतिविधियां: टूरिज्म गतिविधियों के लिए चिह्नित किए जाएंगे स्थल
हरमुद्दा
रतलाम, 25 जुलाई। जिला मुख्यालय के आसपास टूरिज्म गतिविधियों के लिए स्थल चिन्हित किए जाएंगे जहां रोमांचक खेल गतिविधियां आयोजित की जाएंगी इसके लिए विभिन्न प्राइवेट एजेंसियों से टेंडर प्राप्त कर आयोजनों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
यह जानकारी जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक में दी गई। कलेक्टर रुचिका चौहान ने एसडीएम शहर लक्ष्मी गामड़ को टेंडर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। बैठक में जल संसाधन कार्यपालन यंत्री श्री मालवीय, आरईएस कार्यपालन यंत्री अनूप मिश्रा अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत निशी वाला सिंह, एसडीओ फॉरेस्ट अशोक हनवंत् आदि उपस्थित थे ।
होगी रोमांचक खेल गतिविधियां
कलेक्टर ने कहा कि धोलावाड़, जामण पाटली तथा ऐसे ही अन्य स्थानों पर रोमांचक खेल गतिविधियां आयोजित की जाने की योजना है। उन्होंने एसडीओ फॉरेस्ट तथा एसडीएम शहर को स्थल चिह्नित करने के निर्देश दिए। बैठक में धोलावाड़ इको टूरिज्म पार्क में निर्मित टॉयलेट ब्लॉक निर्माण कार्य की कार्योत्तर स्वीकृति की राशि के भुगतान का भी अनुमोदन किया गया ।