शैक्षणिक संस्थाओं को नए सिरे से लागिन आईडी एवं पासवर्ड
हरमुद्दा
रतलाम, 25 जुलाई। अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीनस छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत पूर्व में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति पोर्टल से प्रदत्त शैक्षणिक संस्थाओं को लागिन आई.डी. एवं पासवर्ड के साथ-साथ संस्थाओं के ई-मेल आई.डी. एवं मोबाईल नम्बर को छात्रवृत्ति पोर्टल से निरस्त किया गया है ताकि वर्ष 2019-20 में प्रत्येक शैक्षणिक संस्था को नए सिरे से लागिन आई.डी. एवं पासवर्ड भारत सरकार द्वारा दिए जा सके। जिन संस्थाओं के पास वैध डाईस नहीं हैं, उन्हें अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति पोर्टल से अपंजीकृत किया जाएगा, लेकिन शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा वैध डाईस प्राप्त करने के पश्चात छात्रवृत्ति पोर्टल पर संस्थाओं को पोर्टल पर पंजीकरण हेतु प्रावधान किया गया है। वैध डाईस कोड शैक्षणिक संस्था के संबंधित विभाग से प्राप्त करने की जिम्मेदारी शैक्षणिक संस्था की रहेगी। प्रत्येक शैक्षणिक संस्था विद्यालय/महाविद्यालय के अधिकृत छात्रवृत्ति अधिकारी अधिक जानकारी सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग पुराना कलेक्टोरेट कार्यालय ऊपरी मंजिल से कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते हैं।