सामाजिक सरोकार : बस्तों के वजन के मुद्दे को ग्राहक पंचायत ने बनाया अभियान, बाल संरक्षण आयोग हुआ गम्भीर, प्रदेशभर में होगी कार्रवाई

ग्राहक पंचायत इकाई ने किया था बच्चों के बस्तों का वजन

निर्धारित वजन से था अधिक

अध्यक्ष ने लिखा लोक शिक्षण संचालनालय और राज्य शिक्षा केंद्र को पत्र

हरमुद्दा
गुना 15 मई। स्कूली बच्चों के बस्तों के वजन को लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की इकाई ने जब अभियान चलाकर बस्तों का वजन किया तो वह तय वजन से अधिक था। इस मुद्दे को बाल संरक्षक आयोग ने गंभीरता से लिया है। आयोग के अध्यक्ष में लोक शिक्षण संचालनालय और राज्य शिक्षा केंद्र को पत्र लिखकर प्रदेश के समस्त स्कूलों में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

ग्राहक पंचायत के मध्य क्षेत्र संगठन मंत्री एवं एडवोकेट अलंकार वशिष्ठ ने बताया कि अभिभावकों और विद्यार्थियों की ओर से लगातार शिकायतें प्राप्त होने पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की गुना इकाई ने लक्ष्मीगंज तिराहे पर स्कूली विद्यार्थियों के बस्तों का वजन किया था, तब बच्चों के बस्तों का वजन शासन द्वारा निर्धारित वजन से बहुत अधिक निकला था, जिसका समाचार, समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित होने पर म.प्र. बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है।

बस्तों का वजन करते हुए ग्राहक पंचायत

कलेक्टर गुना को भी लिखा पत्र

आयोग के अध्यक्ष द्रविंद्र मोरे ने आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल और आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल को इस आशय का पत्र लिखा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि मैदानी स्तर पर स्कूल बैग पॉलिसी का पालन नहीं किया जा रहा है। विभाग द्वारा भी पॉलिसी के क्रियान्वयन के प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। अतः प्रदेश के समस्त स्कूलों में बच्चों के स्कूल बैग के वजन के लिए जारी स्कूल बैग पॉलिसी का पालन सुनिश्चित कराया जाकर निर्देशों का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए।  की गई कार्रवाई से आयोग को अवगत कराने को कहा है। आयोग के अध्यक्ष ने इसी आशय का पत्र कलेक्टर गुना को भी लिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *