वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सामाजिक सरोकार : सेवानिवृत्ति पर व्यायाम निर्देशक शर्मा को दी समारोह पूर्वक की विदाई -

सामाजिक सरोकार : सेवानिवृत्ति पर व्यायाम निर्देशक शर्मा को दी समारोह पूर्वक की विदाई

1 min read

शाल श्रीफल से सम्मान कर दिया अभिनंदन पत्र

अनुशासित सेवा के रूप में रहा कार्य काल : प्राचार्य

हरमुद्दा
हतनारा/ रतलाम, 1 जून। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हतनारा में पदस्थ व्यायाम निर्देशक एवं जिला इको क्लब नोडल अधिकारी कृष्ण लाल शर्मा का विदाई समारोह कार्यक्रम विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। श्री शर्मा की सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार द्वारा शॉल-श्रीफल से सम्मानित कर अभिनंदन पत्र भेंट किया तथा ढोल-ढमाकों से विदाई दी गई।

विदाई समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सुंदर लाल सरोज, पूर्व सरपंच ठाकुर देवेंद्र सिंह पंवार, संकुल प्राचार्य एच.एल.प्रजापत, हाई स्कूल प्राचार्य वी.एल.बुज रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्ण लाल शर्मा द्वारा की गई।

अनुशासित सेवा के रूप में रहा कार्य काल

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा की गई। मुख्य अतिथि सुंदरलाल सरोज द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि श्री शर्मा का कुशल नेतृत्व, कर्तव्य के प्रति निष्ठा, हमेशा हंसमुख व्यवहार, छात्रों के प्रति समर्पित आदि गुणों के साथ अपना पूरा कार्य काल अनुशासित सेवा के रूप में रहा।

अभिनंदन पत्र देकर किया सम्मान

इस दौरान मंचासीन अतिथितो द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शर्मा के  स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार द्वारा श्री शर्मा को शॉल-श्रीफल से सम्मानित कर अभिनंदन पत्र भेंट किया। अभिनन्दन पत्र का वाचन मोहनलाल पाटीदार ने किया।

यह थे मौजूद

इस मोके पर मनोहर मुजाल्दे,पुनीत जैन,राजकुमार सिंह राठौर,महिपाल सिंह पंवार,मंगल राठौड़,रामप्रसाद परमार,अजहर कुरैशी,ललिता शंकर शर्मा,सुरेश पारगी,महेश श्रोत्रिय,महेश शर्मा,सुरेश शर्मा,अशोक शर्मा,प्रह्लाद शर्मा,राकेश गुप्ता सहित गणमान्य नागरिक एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। संचालन मनोज शर्मा व मोहनलाल गुरुजी ने किया। आभार गोपाल देवड़ा ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *