रक्तदान शिविर: पुलिसकर्मियों ने लिया ज्यादा हिस्सा, 85 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
हरमुद्दा
रतलाम 27 जुलाई। जिले में दस्तक अभियान में चिह्नांकित कुपोषित बच्चों के लिए रक्त उपलब्धता के लिए जिला चिकित्सालय रतलाम में निशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 85 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, एसडीएम लक्ष्मी गामड, डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, डॉ. आनन्द चन्देलकर आदि उपस्थित थे।
बढ़-चढ़कर लिया सेवा में हिस्सा
शिविर में कुल 85 लोगों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने सबसे अधिक संख्या में रक्तदान किया। शिविर में तहसीलदार गोपाल सोनी, डीपीएम डॉ. वीरेन्द्र रघुवंशी, पुलिसकर्मी, शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास तथा अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों ने रक्तदान किया।
किया सहयोग
शिविर में गोविन्द काकानी, दिलीप भंसाली सहित अन्य समाजसेवी ने उपस्थित रहकर आवश्यक सहयोग प्रदान किया। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने सभी विभाग प्रमुखों के प्रति आभार व्यक्त किया है ।