ट्रेन हादसा : मालगाड़ी ट्रेन ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से मारी टक्कर, 15 की मौत, 60 घायल
⚫ ट्रेन हादसे में तीन डिब्बे उतरे पटरी से
⚫ रेलवे का कहना पांच की मौत, 15 घायल
⚫ राहत एवं बचाव कार्य जारी
⚫ प्रधानमंत्री ने की राहत राशि की घोषणा
⚫ कई ट्रेन रद्द, कई किया गया डायवर्ट
⚫ कई स्टेशन पर हुई हेल्प डेस्क की स्थापना
हरमुद्दा
कोलकाता, 17 जून। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार सुबह एक मालगाड़ी ट्रेन ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद यात्री ट्रेन के तीन डिब्बे बेपटरी हो गए। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। हादसे में 15 लोगों की मौत और 60 के घायल होने की जानकारी है। मगर रेलवे बोर्ड की चेयरमैन और सीईओ जय वर्मा ने 5 लोगों की मौत और 25 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। प्रधानमंत्री ने राहत राशि की घोषणा की है।
उत्तर सीमांत रेलवे कटिहार डिवीजन के डिवीजनल रेलवे प्रबंधक ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे हुई इस दुर्घटना में कुछ लोगों के घायल होने की खबरें हैं। अधिकारी ने बताया कि अगरतला से आ रही ट्रेन नंबर 13174 की कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास रंगापानी पर एक मालगाड़ी से टकरा गई।
मौके पर कोई लोगों के फंसे होने की आशंका
खबरों के मुताबिक, कंचनजंगा एक्सप्रेस सियालदाह की ओर जा रही थी। वह रंगापानी रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी, तभी पीछे से आ रही मालगाड़ी ने उसे टक्कर मार दिया और तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। धक्का इतना तेज था कि एक बोगी-दूसरी बोगी पर चढ़ गई। अभी मौके पर कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा दुर्घटना से हूं स्तब्ध
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर कहा, ‘अभी-अभी दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद ट्रेन दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। हालांकि पूरी डिटेल का इंतजार है, कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गई है। जिलाधिकारी (DM), SP, डॉक्टर, एम्बुलेंस और आपदा टीमों को बचाव, रिकवरी, चिकित्सा सहायता के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है। युद्ध स्तर पर कार्रवाई शुरू की गई है।’
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा बचाव कार्य युद्ध स्तर पर
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी X पर पोस्ट कर घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘NFR जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है। बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। रेलवे, NDRF और SDRF आपसी समन्वय के साथ काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
प्रधानमंत्री ने की सहायता राशि की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने हादसे में मृतक और घायलों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है। पीएमओ के ट्वीट के अनुसार, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
ये ट्रेनें हुईं रद्द
⚫ 05797 न्यू जलपाईगुड़ी-मालदा टाउन पैसेंजर स्पेशल 17 और 18 जून 2024 को रद्द रहेगी।
⚫ 05796 मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी पैसेंजर स्पेशल 17 जून 2024 को रद्द रहेगी।
⚫ 05798 मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी पैसेंजर स्पेशल 18 और 19 जून 2024 को रद्द रहेगी।
⚫ 15709 मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 17 जून 2024 को रद्द रहेगी।
⚫ 15710 न्यू जलपाईगुड़ी-मालदा टाउन एक्सप्रेस 18 जून 2024 को रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से एक दर्जन ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। ये ट्रेनें अब न्यू जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी-बागडोगरा-अलुआबाड़ी रोड के रास्ते होकर चलेंगी।
12346 गुवाहाटी-हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस (17 जून 2024 को खुलने वाली ट्रेन)।
⚫ 12510 गुवाहाटी-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस (17 जून 2024 को खुलने वाली ट्रेन)
⚫ 22302 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (17 जून 2024 को खुलने वाली ट्रेन)
⚫ 22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस(16 जून 2024 को खुलने वाली ट्रेन)
⚫ 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस (17 जून 2024 को खुलने वाली ट्रेन)
⚫ 15962 डिब्रूगढ़-हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस (17 जून 2024 को खुलने वाली ट्रेन)
⚫ 13148 बामनहाट-सियालदह उत्तर बंग एक्सप्रेस (17 जून 2024 को खुलने वाली ट्रेन)
⚫ 15930 न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस (17 जून 2024 को खुलने वाली ट्रेन)
⚫ 13142 न्यू अलीपुरदुआर-सियालदह तीस्ता-तोर्सा एक्सप्रेस (17 जून 2024 को खुलने वाली ट्रेन)
⚫ 12344 हल्दीबाड़ी-सियालदह दार्जीलिंग मेल (17 जून 2024 को खुलने वाली ट्रेन)
⚫ 12378 न्यू अलीपुरदुआर-सियालदह पदातिक एक्सप्रेस (17 जून 2024 को खुलने वाली ट्रेन)
⚫ 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल (17 जून 2024 को खुलने वाली ट्रेन)।
कई स्टेशनों पर हेल्पडेस्क की स्थापना
कंचनजंगा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पूर्व रेलवे ने सियालदह, हावड़ा, मालदा टाउन, न्यू फरक्का और कोलकाता स्टेशन पर हेल्प डेस्क की स्थापना की। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए, ताकि ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों के परिजन उनके बारे में और ट्रेन की स्थिति के बारे में जानकारी ले सकें।
⚫ सियालदह : 033-23508794 (DOT), 033-23833326 (ऑटो टेलीफोन)
⚫ हावड़ा : 033-26413660 (Help Desk), 033-26402242, 033-26402243 (पूछताछ केंद्र)
⚫ मालदा टाउन : 03512-266000 (BSNL), 9046002982
⚫ न्यू फरक्का : 7595046555
⚫ कोलकाता स्टेशन : 033-25550119