साहित्य सरोकार : साहित्यकार सोनवलकर की स्मृति में व्याख्यान एवं रचनापाठ 11 जुलाई को
⚫ साहित्य अकादमी के बैनर तले आयोजन
⚫ भोपाल के वरिष्ठ साहित्यकार कुमार सुरेश देंगे व्याख्यान
⚫ रचनाकार करेंगे काव्य पाठ
हरमुद्दा
रतलाम, 10 जुलाई। साहित्य का दिन का सोनवलकर की पुण्यतिथि के अवसर पर व्याख्यान एवं रचना पाठ का आयोजन 11 जुलाई शाम 7:00 बजे श्री बरवड़ हनुमान मंदिर परिसर कृष्ण धाम सैलाना रोड रतलाम पर होगा। आयोजन में भोपाल के वरिष्ठ साहित्यकार कुमार सुरेश व्याख्यान देंगे।
साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे ने बताया कि मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद मध्य प्रदेश शासन एवं संस्कृति विभाग के बैनर तले हो रहे आयोजन की अध्यक्षता इंदौर की वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सोनाली सिंह करेगी। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में इंदौर के साहित्यकार प्रतीक सोनवलकर मौजूद रहेंगे। भोपाल के वरिष्ठ साहित्यकार कुमार सुरेश व्याख्यान देंगे।
यह करेंगे रचना पाठ
आयोजन की स्थानीय संयोजक डॉक्टर शोभना तिवारी ने बताया कि आयोजन में रचना पाठ के लिए आमंत्रित रचनाकारों में धमचक मुलथानी, प्रकाश हेमावत, राजेंद्र श्रोत्रिय, सतीश जोशी, दिनेश बारोट, जुझार सिंह भाटी, रश्मि पंडित, डॉक्टर श्वेता नागर शामिल है। आयोजक ने साहित्य प्रेमियों से कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया है