वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सामाजिक सरोकार : निजी, सार्वजनिक स्थलों के साथ सभी धार्मिक स्थलों पर चस्पा किए महिला हेल्पलाईन नंबर -

सामाजिक सरोकार : निजी, सार्वजनिक स्थलों के साथ सभी धार्मिक स्थलों पर चस्पा किए महिला हेल्पलाईन नंबर

विपत्ति के समय नंबर डायल कर मांग सकते हैं मदद

वनस्टॉप सेंटर के कर्मचारियों के लिए क्षमता निर्माण सत्र आयोजित

हरमुद्दा
रतलाम, 19 जुलाई“मिशन शक्ति योजना नामांकन सप्ताह’’ के तहत निजी, सार्वजनिक स्थलों के साथ सभी धार्मिक स्थलों पर महिला हेल्पलाईन नंबर चस्पा किए गए, ताकि वक्त बेवक्त महिलाओं को तत्काल मदद मिल सके। वन स्टाफ सेंटर के कर्मचारियों के लिए क्षमता निर्माण सत्र का आयोजन भी किया गया।

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा के मार्गदर्शन और नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक कुमारी अंकिता पंडया के नेतृत्व में हब के सप्ताह 5 “मिशन शक्ति योजना नामांकन सप्ताह’’ अन्तर्गत् विभिन्न सार्वजनिक स्थलों जैसे मेडीकल कॉलेज, विधायक सभागृह, लोकसेवा केन्द्र, ग्राम पंचायतों, नगर परिषदों, विभिन्न धार्मिक स्थलों, ऑंगनवाड़ी केन्द्रों, सरकारी और नीजि स्कूलों, परियोजना कार्यालयों, पेट्रोल पंपों, बैंकों, एटीएम स्थल पर एक ओर महिला हेल्प लाईन नंबर के स्टीकर मैदानी और विभागीय अमले द्वारा चस्पा किए गए।

नंबर चस्पा करने में इनकी रही भूमिका

सर्वधर्म समभाव का संदेश देते हुए सभी धर्मों की महिलाओं हेतु सभी धर्म के धार्मिक स्थल पर महिला हितार्थ हेल्प लाईन नंबर चस्पा करने में हब लिपिक यशोदाकुंवर राजावत और एमआईएस ऑपरेटर अभिषेक श्रीवास्वत, पीएमएमवीव्हाय डीईओ ईमरान की अहम भूमिका रहीं।

वनस्टॉप सेंटर के कर्मचारियों के लिए क्षमता निर्माण सत्र आयोजित

महिला और बालिकाओं के लिए विपत्ति आने पर हेल्पलाईन नंबर सहज और सरल रूप से उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई। वनस्टॉप केन्द्र रतलाम पर प्रशासक शकुन्तला मिश्रा और जिला समन्वयक सुनील सेन द्वारा वनस्टॉप सेंटर के कर्मचारियों के लिए क्षमता निर्माण सत्र आयोजित किया गया।

जिम्मेदारी का किया निर्वहन

रतलाम के विभिन्न परियोजनाओं के सेक्टरों में विभागीय योजनाओं अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों के पंजीयन का कार्य किया गया। सप्ताह के दौरान सभी परियोजना अधिकारियों व पर्यवेक्षकों ने निभाई जिम्मेदारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed