सड़कों के दोनों ओर झाड़ियों की साफ-सफाई, डिवाईडरों बीच पौधों की कटिंग्स करवाएं: कलेक्टर
हरमुद्दा
नीमच, 29 जुलाई। कलेक्टर अजयसिंह गंगवार ने सोमवार को साप्ताहिक समय सीमा पत्रों, लंबित शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की। नगरपालिका सीएमओं को निर्देश दिए कि सड़कों के दोनों ओर झाड़ियों की साफ-सफाई, डिवाईडरों बीच पौधों की कटिंग्स आदि करवाई जाए। शहर की सुंदरता पर ध्यान दे। शिकायतों के निराकरण में कोई परेशानी आ रही है, तो उसे गंम्भीरता से लें और शीघ्र निराकृत करें।
बैठक में एक-एक कर सभी विभागों की समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्री गंगवार ने सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों के सभी अधिकारियों से कहा, कि शिकायतों का तत्परतापूर्वक निराकरण करना सुनिश्चित करें। प्राप्त शिकायतें कार्यवाही से वंचति न रहे।
आपकी सरकार आपके द्वार की करें तैयारी
बैठक में अपर कलेक्टर विनयकुमार धोका ने बताया कि अगस्त से अक्टूबर तक प्रारम्भ होने वाला कार्यक्रम आपकी सरकार आपके द्वार में ग्रामों का भ्रमण एवं शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए सभी जिला अधिकारी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करें।