वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे खेल सरोकार : राज्य स्तरीय मिनी सब जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के बालक और बालिका वर्ग में इंदौर अव्वल -

खेल सरोकार : राज्य स्तरीय मिनी सब जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के बालक और बालिका वर्ग में इंदौर अव्वल

राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

बालक वर्ग में रतलाम रहा तीसरे स्थान पर

सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के बैनर तले आयोजन

प्रतियोगिता में 18 जिलों के 400 खिलाड़ियों ने खेल कौशल का किया प्रदर्शन

हरमुद्दा
रतलाम, 22 जुलाई। सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के बैनर तले मिनी सब जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग में इंदौर अव्वल रहा। प्रतियोगिता में 18 जिलों के 400 से अधिक खिलाड़ियों ने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। सॉफ्टवेयर बाल में अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियां हासिल करने पर खिलाड़ियों का विशेष रूप से सम्मान किया गया।

सॉफ्टवेयर एसोसिएशन  के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ठाकुर ने हरमुद्दा को बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन रतलाम पब्लिक स्कूल के मैदान पर किया गया। बालक और बालिका वर्ग हुई प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 जिलों के 400 खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी श्रेष्ठ साबित की।

परिणाम पर एक नजर

बालक वर्ग में

प्रतियोगिता में बालक वर्ग में इंदौर जिला प्रथम स्थान पर रहा। टीकमगढ़ दूसरे और रतलाम जिला तीसरे स्थान पर रहा।

बालिका वर्ग में

बालिका वर्ग में भी इंदौर जिला प्रथम रहा। उज्जैन जिला दूसरे तथा देवास जिला तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि बालक एवं बाली का वर्ग में इंदौर जिला अव्वल रहा।

यह थे समापन समारोह के अतिथि

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय थे। विशेष अतिथि के रूप में अखिलेश गुप्ता (सचिव जिला टेबल टेनिस संघ), सुदीप पटेल (पूर्व पार्षद), प्रवीण अनावकर (सचिव मध्य प्रदेश सॉफ्टबॉल संघ), प्राचार्य संयोगिता सिंह (रतलाम पब्लिक स्कूल), दीपेन्द्र सिंह ठाकुर (अध्यक्ष सॉफ्टबॉल एसोसिएशन रतलाम) विशेष रूप से मंचासीन थे। अतिथियों का स्वागत राजू श्रीवास्तव, सुबोध चौरसिया, सविता पारखे, राहुल ठाकुर, प्रवीण दवे, अमित कमांडो, आकाश कुशवाहा, श्वेता डोडिया, राहुल परमार, प्रवेश परमार, रेणुका डोडिया, बबलू सिसोदिया, गौरव मेहता, लोकेश राठोर, अभिषेक शर्मा, शशांक बैरागी, सोनम चौहान, अर्पित कुमावत, रईस खान, नवीन पंवार ने किया। भाजपा जिला अध्यक्ष ने खिलाड़ियों से कहा कि जीवन में निरंतर मेहनत करने से ही सफलता मिलती है। इसलिए अभ्यास करें और अनुशासन से खेले।

सेमी फाइनल मुकाबले खिलाड़ियों से लिया परिचय

इसके पूर्व सेमीफाइनल मुकाबले में कार्यकारी शहर कांग्रेस अध्यक्ष फैयाज मंसूरी, साइंस एकेडमी का संचालक केफूल शाह, कैलाश चंद्र राठौर अध्यक्ष राठौर समाज, समाजसेवी रामबाबू शर्मा, शुभम चौहान, जिलामंत्री भाजपा युवा मोर्चा, भाजपा युवा मोर्चा दीनदयाल मंडल अध्यक्ष दीप सिंह चौहान, झरणेश पांचाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

इनका किया विशेष रूप से सम्मान

रतलाम जिला सॉफ्टबॉल संघ की ओर से प्रवीण अनावकर, राकेश मिश्रा, विक्रम अवॉर्डी सविता परखे, विकर्म अवॉर्डी शुभोध चौरसिया के सॉफ्टबाल खेल में अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियों के लिए उनका विशेष रूप से सम्मान किया गया। स्वागत भाषण जिला सॉफ्टबॉल संघ अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ठाकुर ने दिया। संचालन निमित शर्मा ने किया। आभार जिला सॉफ्टबॉल संघ सचिव वीरेंद्र गुर्जर ने आभार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *