यह है मेरा रतलाम, जिम्मेदार कर रहे आराम : डालू मोदी बाजार चौराहे पर एक दुकानदार ने लगाई सेल, लोगों की मच गई रेलम पेल, जाम हुआ यातायात
हरमुद्दा
रतलाम, 26 जुलाई। शुक्रवार की शाम 4:00 बजे डालू मोदी बाजार चौराहे पर एक दुकानदार ने कपड़ों की सेल लगाई। देखते ही देखते सड़क पर खरीदारों की भीड़ लग गई। रेलम पेल मच गई। चारों ओर का यातायात जाम हो गया। पैदल चलना तक मुश्किल हो गया। करीब 5:10 पर एक पुलिसकर्मी आया उसने आम जनता को धमकाना शुरू किया। जहां पर सेल लगाई थी, वहां पर चढ़ा और दुकानदार ने कर्मचारियों से कहा सामान अंदर रख दो, तो पुलिस कर्मी कहने लगा पर 5 मिनट में सब ठीक हो जाएगा, रहने दो। फिर दुकान की शटर खुली। आसपास लोग भी इसी उम्मीद में खड़े थे कि सेल फिर से शुरू होगी।
बस मुद्दा यही है कि हर कोई जब चाहे तब बाजार में कुछ भी कर सकता है। भले ही आमजन परेशान हो, जिम्मेदार आराम फरमाते हैं। उनको कोई मतलब नहीं होता। यही जिम्मेदारों का रतलाम है। हर दिन शहर की सूरत बद से बदत्तर करने में इनका योगदान बढ़ता ही रहता है।