विद्यार्थियों का उत्साह : सांस्कृतिक आयोजन की अद्भुत प्रस्तुतियों से अभिभूत हुए में नैक की टीम के सदस्य

शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नैक की टीम का गरिमामयी अभिनंदन

⚫ “रघुपति राघव राजा राम” की धुन के साथ करतल ध्वनि से गुंजायमान हुआ परिसर

महाविद्यालय की एकेडमिक गतिविधियों पर कलेक्टर से की चर्चा

छात्राओं की प्रतिभा की हुई सराहना

हरमुद्दा
रतलाम, 12 अगस्त। शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने मंच पर पारंपरिक अद्भुत प्रस्तुतियां देकर नैक की टीम के सदस्यों को अभिभूत कर दिया। नैक टीम की चेयरपर्सन ने छात्राओं की प्रतिभाओं की सराहना की। सुबह से शाम तक महाविद्यालय की गतिविधियों को देखकर टीम के सदस्यों के हावभाव से ऐसा लग रहा था कि वे गदगद हुए। महाविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर कलेक्टर राजेश बाथम से चर्चा भी की गई।

शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय मूल्यांकन प्रत्यायन परिषद (बेंगलोर) पियर टीम की चेयरपर्सन डॉ. प्रीति अग्रवाल (पूर्व वाइस चांसलर रायसोनी विश्वविद्यालय अमरावती) मेम्बर कोऑर्डिनेटर डॉ. सतिंदर कौर (डीन क्लस्टर विश्वविद्यालय जम्मु) तथा मेम्बर डॉ. पार्वती अपैया (सेवानिवृत प्राचार्य करिअप्पा) का महाविद्यालय में समस्त छात्राओं ने उत्साहपूर्वक टीम का स्वागत किया।

रघुपति राघव राजा राम की धुन ने किया मंत्र मुग्ध

कार्यक्रम कॉलेज के मुख्य द्वार से प्रारंभ हुआ। महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए “रघुपति राघव राजा राम” की धुन के साथ एनएसएस की छात्राओं द्वारा करतल ध्वनि से महाविद्यालय को गुंजायमान कर दिया। आदिवासी लोक नृत्य के साथ स्वागत किया गया। प्राचार्य डॉ. सुरेश कटारिया तथा स्टाफ द्वारा टीम का स्वागत किया गया।

सरस्वती के पूजन के साथ शुरू हुआ मूल्यांकन

माँ सरस्वती के मंदिर में उनके पूजन के साथ महाविद्यालय का पियर टीम के सदस्यों ने मूल्यांकन कार्य प्रारंभ किया। प्राचार्य डॉक्टर कटारिया द्वारा पीपीटी के माध्यम से महाविद्यालय की समग्र जानकारी का प्रदर्शन किया।

तत्पश्चात आइक्यूएसी प्रभारी डॉक्टर तबस्सुम पटेल ने महाविद्यालय के प्रतिवेदन का प्रदर्शन किया। टीम द्वारा प्रत्येक विभाग का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर भूतपूर्व छात्राओं से भी टीम द्वारा संवाद किया गया।

एकेडमिक गतिविधियों पर हुई चर्चा

मूल्यांकन और निरीक्षण के बाद कलेक्टर बाथम के साथ नैक टीम की मुलाकात भी हुई। कलेक्टर से महाविद्यालय की एकेडमिक गतिविधियों पर चर्चा की गई।

नृत्य और गीतों की प्रस्तुति ने मनमोहा

सांध्यकालीन सत्र में छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। आदिवासी लोक नृत्य, संजा के गीतों को छात्राओं द्वारा गायन और सुंदर नृत्य प्रदर्शन किया गया। शिव तांडव नृत्य, महाकाल की सवारी के साथ उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। प्राचार्य डॉ. कटारिया ने कॉलेज के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

छात्राओं की प्रतिभा की हुई सराहना

टीम की चेयरपर्सन डॉ. प्रीति अग्रवाल ने छात्राओं की प्रतिभा को सराहा। उनको अनेक शुभकामनाएं व बधाई दी। इस अवसर पर महाविद्यालय की भूतपूर्व एवं वर्तमान छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थी।

2 दिन तक रहेंगे सदस्य

प्राचार्य डॉ. कटारिया ने बताया कि महाविद्यालय का अद्यतन समग्र ब्यौरा प्रतिवेदन के रूप में भेजने के उपरांत उसका ऑनलाइन सत्यापन नैक संस्था द्वारा किया गया। भौतिक मूल्यांकन के लिए पियर टीम के तीन सदस्य दो दिनों के लिए महाविद्यालय में रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *